इस क्विज़ का उद्देश्य वर्तमान घटनाओं और स्टेटिक GK को कवर करना है ताकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मदद मिल सके. आइये निचे दिए प्रश्नों को हल करते हैं.
1. स्मेलिकॉप्टर (Smellicopter) क्या है?
A. एक हेलीकॉप्टर
B. एक ड्रोन
C. एक उड़ने वाली मशीन
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: स्मेलीकॉप्टर (Smellicopter) एक ऐसा उपकरण है जो गंध (smell) पहचानने का काम करता है. ये एक स्वायत्त ड्रोन है जो गंध से नेविगेट करने के लिए एक पतंगे के एंटीना का उपयोग करता है. यह उड़ने के दौरान अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं से बचकर लक्ष्य तक पहुंचने में भी सक्षम है.
2. आर्थिक समीक्षा 2020-21 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें.
1. वित्त वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में निर्यात में 5.8 प्रतिशत और आयात में 11.3 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है.
2. उभरते हुए बाजारों में भारत एक मात्र देश है जिसे 2020 में इक्विटी के रूप में एफआईआई प्राप्त हुआ.
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 29 January 2021, को आर्थिक समीक्षा 2020-21 पेश की. यह आर्थिक समीक्षा कोविड योद्धाओं को समर्पित है. इसमें बताया गया है कि वित्त वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में निर्यात में 5.8 प्रतिशत और आयात में 11.3 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है. उभरते हुए बाजारों में भारत एक मात्र देश है जिसे 2020 में इक्विटी के रूप में एफआईआई प्राप्त हुआ.
3. स्मेलिकॉप्टर (Smellicopter) के बारे में सही कथन चुनें.
1. यह लाइव एंटीना का उपयोग कर एक स्वायत्त ड्रोन है.
2. इसका एकमात्र दोष यह है कि यह उड़ते समय बाधाओं को महसूस नहीं कर सकता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: स्मेलीकॉप्टर (Smellicopter) एक ऐसा उपकरण है जो गंध (smell) पहचानने का काम करता है. ये एक स्वायत्त ड्रोन है जो गंध से नेविगेट करने के लिए एक पतंगे के एंटीना का उपयोग करता है. शोधकर्ताओं ने ड्रोन पर दो प्लास्टिक के पंखों को भी जोड़ा है, जिससे इसे लगातार हवा में उड़ने में मदद मिल सके. इसकी एक और खासियत ये है कि ये बाधाओं से बचकर लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम है.
4. असहयोग आंदोलन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प चुनें.
1. इस आंदोलन को लाखों भारतीयों का प्रोत्साहन मिला और इससे ब्रिटिश प्राधिकारी हिल गए थे.
2. असहयोग आंदोलन के कारण देश में प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रभाव नहीं हुआ था.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: सितम्बर 1920 से फरवरी 1922 के बीच महात्मा गांधी तथा भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन चलाया गया. यह आंदोलन अत्यंत सफल रहा, क्योंकि इसे लाखों भारतीयों का प्रोत्साहन मिला. इस आंदोलन से ब्रिटिश प्राधिकारी हिल गए. जलियांवाला बाग नर संहार सहित अनेक घटनाओं के बाद गांधी जी ने अनुभव किया कि ब्रिटिश हाथों में एक उचित न्याय मिलने की कोई संभावना नहीं है इसलिए उन्होंने ब्रिटिश सरकार से राष्ट्र के सहयोग को वापस लेने की योजना बनाई और इस प्रकार असहयोग आंदोलन की शुरूआत की गई और देश में प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रभाव हुआ.
5. बुनियादी आवश्यकता सूचकांक (Bare Necessities Index, BNI) में कितने संकेतक (Indicators) शामिल हैं?
A. 24
B. 20
C. 11
D. 26
Ans. D
व्याख्या: BNI को 5 आयामों- जल, स्वच्छता, आवास, सूक्ष्म पर्यावरण और अन्य मूलभूत सुविधाओं तक पहुँच में हुई प्रगति तथा 26 संकेतकों के मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है. से NSO से प्राप्त आँकड़ों का उपयोग करते हुए वर्ष 2012 और 2018 हेतु तैयार किया गया है.
स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 1 फरवरी 2021
6. Tibetology के बारे में, सही कथन चुनें
1. यह तिब्बत की संस्कृति, प्रथाओं, इतिहास, राजनीति इत्यादि पर आधारित एक अध्ययन या स्टडी है.
2. भारतीय सेना तिब्बती विज्ञान के अध्ययन में सक्रिय रूप से शामिल होगी.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: Tibetology, तिब्बत से जुड़ी चीजों का अध्ययन है, जिसमें इसका इतिहास, धर्म, भाषा, संस्कृति, राजनीति और ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के तिब्बती लेखों का संग्रह शामिल है. भारतीय सेना इस विषय के प्रशिक्षण में अपने कर्मियों को शामिल करेगी.
7. बुनियादी आवश्यकता सूचकांक (Bare Necessities Index, BNI) के बारे में सही कथन चुनें.
1. इस इंडेक्स के अनुसार भारत ने 2012 की तुलना में 2018 में घरों में पीने के पानी की पहुंच में सुधार देखा है.
2. यह सूचकांक आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में उपयोग किये गए 'थालीनॉमिक्स' के विचार पर ध्यान देता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: इस इंडेक्स के अनुसार भारत ने 2012 की तुलना में 2018 में घरों में पीने के पानी की पहुंच में सुधार देखा है. यह सूचकांक आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में उपयोग किये गए 'थालीनॉमिक्स' के विचार पर ध्यान देता है.
8. भारत और चीन किस काल्पनिक रेखा से विभाजित हैं या भारत और चीन के बीच सीमा रेखा का नाम बताएं?
A. रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
B. मैकमहोन रेखा (Mac Mohan line)
C. डूरंड रेखा (Durand Line)
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा का नाम मैकमहोन रेखा (Mac Mohan line) है जिसका निर्धारण तत्कालीन ब्रिटिश भारत सरकार में विदेश सचिव रहे सर हेनरी मैकमोहन ने किया था और इन्हीं के नाम पर इसे मैकमोहन रेखा कहा जाता है.
9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बजट के बारे में सही है/हैं?
1. यह लैटिन शब्द Bougette से लिया गया है.
2. इस साल बजट पहली बार पेपरलेस था.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: 'बजट' शब्द की उत्पत्ति फ्रांसीसी शब्द Bougette से हुई है, जिसका अर्थ है चमड़े की अटैची (Leather Briefcase). यह पहली बार था कि इस बार का बजट कागज रहित या पेपरलेस (Paperless) था.
10. बजट 2021 में वर्ष 2021-22 के लिए पूंजीगत व्यय की राशि कितनी आवंटित की गई है?
A. 4.12 लाख करोड़ रुपये
B. 4.39 लाख करोड़ रुपये
C. 34.50 लाख करोड़ रुपये
D. 5.54 लाख करोड़ रुपये
Ans. D
व्याख्या: बजट 2021 में वर्ष 2021-22 के लिए पूंजीगत व्यय में तेज वृद्धि कर 5.54 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं, जो 2020-21 में आवंटित 4.12 लाख करोड़ रुपये से 34.5 प्रतिशत अधिक है.
11. राजकोषीय घाटे का अनुमान केंद्रीय बजट 2021 के अनुसार 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत है?
A. 9.5%
B. 8.8%
C. 7.4%
D. 6.8%
Ans. D
व्याख्या: 2021-22 के बजट अनुमान में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.8 प्रतिशत अनुमानित है.
Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation