साल 2024 में क्रिकेट की दुनिया ने कई महान खिलाड़ियों को अलविदा कहा. इन खिलाड़ियों ने न केवल खेल में अपनी छाप छोड़ी बल्कि अपने प्रदर्शन से दर्शकों को वर्षों तक रोमांचित किया। आइए जानें उन शीर्ष 10 क्रिकेटरों के बारे में, जिन्होंने 2024 में क्रिकेट के सभी या किसी न किसी फॉर्मेट से या संन्यास लिया.
यह भी देखें:
जेवर एयरपोर्ट से इस दिन शुरू होगी हवाई सेवा, पहले दिन उड़ेंगी कितनी फ्लाइट्स?
किसी राज्य में सरकार गिरने पर 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' कैसे करेगा काम? समझें यहां
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
1. रविचंद्रन अश्विन (इंटरनेशनल क्रिकेट):
भारतीय स्पिन दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. अश्विन ने अपना आखिरी टेस्ट एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) में खेला था.
- आखिरी मैच: एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)
- कैरियर रिकॉर्ड:
- टेस्ट: 106 मैच, 3503 रन, 537 विकेट
- वनडे: 116 मैच, 707 रन, 156 विकेट
- टी20: 65 मैच, 184 रन, 72 विकेट
2. जेम्स एंडरसन (इंटरनेशनल क्रिकेट):
इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज है.
- कैरियर रिकॉर्ड:
- टेस्ट: 188 मैच, 704 विकेट
- वनडे: 194 मैच, 269 विकेट
- टी20: 19 मैच, 18 विकेट
3. डेविड वॉर्नर (इंटरनेशनल क्रिकेट):
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अपने करियर को विराम दिया. वार्नर को क्रिकेट जगत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.
- कैरियर रिकॉर्ड:
- टेस्ट: 112 मैच, 8786 रन
- वनडे: 161 मैच, 6932 रन
- टी20: 110 मैच, 3277 रन
4. शिखर धवन (ऑल-फॉर्मेट):
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था.
- कैरियर रिकॉर्ड:
- टेस्ट: 34 मैच, 2315 रन
- वनडे: 167 मैच, 6793 रन
- टी20: 68 मैच, 1759 रन
5. टिम साउदी (टेस्ट क्रिकेट):
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिसंबर 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. साउदी ने अपने टेस्ट करियर में 107 टेस्ट मैच खेले है, और 391 विकेट हासिल किये है.
- कैरियर रिकॉर्ड: 107 टेस्ट, 391 विकेट, 2245 रन
6. रवींद्र जडेजा (टी20 इंटरनेशनल):
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन वह अभी वनडे और टेस्ट मैच खेल रहे है.
- कैरियर रिकॉर्ड: 74 मैच, 515 रन, 54 विकेट
7. दिनेश कार्तिक (ऑल-फॉर्मेट):
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था, कार्तिक ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20I मैच खेले है.
- कैरियर रिकॉर्ड:
- टेस्ट: 26 मैच, 1025 रन
- वनडे: 94 मैच, 1752 रन
- टी20: 60 मैच, 686 रन
8. हेनरिक क्लासेन (टेस्ट क्रिकेट):
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने जनवरी 2024 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
- कैरियर रिकॉर्ड: 4 मैच, 104 रन
9. विराट कोहली (टी20 इंटरनेशनल):
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था. कोहली ने करियर का अख्रिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में खेला था जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल था.
- आखिरी मैच: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल (बारबाडोस)
- कैरियर रिकॉर्ड: 125 मैच, 4188 रन, 1 शतक, 38 अर्धशतक
10. रोहित शर्मा (टी20 इंटरनेशनल):
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद टी20 से संन्यास लिया.
- कैरियर रिकॉर्ड: 159 मैच, 4231 रन, 5 शतक, 32 अर्धशतक
साल 2024 क्रिकेट जगत के लिए एक युग के अंत जैसा रहा, जहां इन खिलाड़ियों ने अपनी शानदार पारियों और प्रदर्शन से फैंस को अलविदा कहा। उनकी विरासत हमेशा जीवंत रहेगी.
यह भी देखें:
खो गया Aadhar Card और नंबर भी नहीं याद तो ऐसे रिकवर करें अपना आधार
APAAR ID कार्ड कैसे बनवाएं? रजिस्ट्रेशन से लेकर डाउनलोड तक के स्टेप-बाय-स्टेप गाइड यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation