Twitter New Logo: ट्वीटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) एलन मस्क ने जब से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर का अधिग्रहण किया है, तब से वह इसमें बदलाव करते जा रहे हैं। बदलाव की इस कड़ी में मस्क ने एक कदम और बढ़ाते हुए इस बार इसके लोगो में बदलाव किया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है। मस्क ने इस बार चिड़िया को हटाकर Doge की तस्वीर को लोगो के तौर पर जोड़ा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने ट्वीटर में बदलाव किया है। इससे पहले भी वह कई बड़े बदलाव कर चुके हैं। ट्वीटर पर जोड़ी गए Doge की तस्वीर का क्या है इतिहास, कब पहली बार देखी गई थी यह तस्वीर। इन्हीं सभी सवालों का जवाब हम आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
मंगलवार को सुबह जब लोगों ने ट्वीटर लॉग इन किया, तो वे ट्वीटर का Logo देखकर हैरान हो गए। क्योंकि, ट्वीटर के Logo से नीली चिड़िया गायब थी, जिसके स्थान पर एक Doge नजर आ रहा था। शुरुआत में लोगों को लगा कि शायद ट्वीटर को किसी ने हैक कर लिया है। हालांकि, बाद में एलन मस्क की ओर से आधिकारिक पोस्ट देखने के बाद लोगों पर इस पर यकीन हुआ।
कौन है ट्वीटर का Doge
ट्वीटर के लोगो पर नजर आने वाला Doge एक इंटरनेट मीम है, जो कि साल 2013 में पॉपुलर हुआ था। यह कोबासु है, जो कि एक जापानी डॉग शीबा इनु है। इसकी तस्वीर के साथ फ्रंट में ही कॉमिक सेंस में ही रंगीन शब्दों को टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखा गया था।
क्रिप्टोकरेंसी पर भी मिली थी जगह
कोबासु पर सही मायने में 2010 की तस्वीर पर आधारित मीम बना था, जो कि साल 2013 में Know Your Meme के नाम से पॉपुलर हुई थी। शीबा इनु डॉग उस वर्ष में इतना पॉपुलर हुआ था कि इसे क्रिप्टोकरेंसी पर भी जगह मिली थी, जिसे डॉगकाइन कहा गया था। वहीं, कई मीडिया संस्थानों ने भी इसे साल 2010 का सबसे बेस्ट इंटरनेट मीम माना था।
इस तरह आया लोगों के सामने
दरअसल, तस्वीर में दिखाया गया ऑरिजनल Dog कोबासु है, जिसका जन्म दो नवंबर 2005 को हुआ था। इस डॉग को साल 2008 में एक जापानी शिक्षक अतसुकु सातो अपने घर लेकर आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने डॉग के गोल मुंह को देखते हुए एक गोल दिखने फल के नाम पर डॉग का नाम कोबासु रख दिया गया था।
कौन है फिमेल सुकी
इंटरनेट मीडिया पर दिखने वाली फिमेल डॉग शिबा इनु है, जो कि सुकी है। दरअसल, यह डॉग जॉनाथन फ्लेमिंग फोटोग्राफर की थी। एक बार फोटोग्राफर की पत्नी ने अपना स्कार्फ धो दिया था और सिकुड़ा हुआ स्कॉर्फ अपने डॉगी को पहना दिया था, जिसके बाद वह सुकी की तस्वीर लोगों के सामने आई थी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation