Valentine’s Day Shayari 2024: प्यार का पूरा एक सप्ताह बीत गया है, जिसके बाद अब 14 फरवरी का दिन आया है। यह दिन अपने आप में खास है, क्योंकि इस दिन आप अपने चाहने वाले से अपने दिल की बात रखते हैं।
ऐसे में इस दिन को और खास बनाने और अपने इजहार को थोड़ा अलग बनाने के लिए आप शायरी के कुछ शब्दों की मदद ले सकते हैं, जिससे आपका पार्टनर आपके इजहार को और भी पसंद कर सकता है। इस लेख के माध्यम से हमने कुछ मशहूर शायरों द्वारा लिखी गई शायरी को साझा किया है, जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ साझा कर सकते हैं।
Valentine’s Day Shayari 2024:
-उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
-बशीर बद्र
-उस की याद आई है सांसों ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
-राहत इंदौरी
-अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
-अहमद फ़राज़
-चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
-हसरत मोहानी
-किस किस को बताएंगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है, तो ज़माने के लिए आ
-अहमद फ़राज़
-वो तो ख़ुश-बू है, हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा
-परवीन शाकिर
-दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया
-नासिर काज़मी
-ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
-जिगर मुरादाबादी
-तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है
-अमीर मीनाई
-करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
-ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
पढ़ेंः Happy Valentine’s Day 2024: इस वेलेंटाइन इन मैसेज से करें अपने प्यार का इजहार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation