Black Friday Sale 2023: ब्लैक फ्राइडे सेल की चर्चा इस समय पूरे जोरों पर चल रही है. सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ब्लैक फ्राईडे सेल के चर्चे हो रहे है. ब्लैक फ्राइडे सेल को शॉपिंग के लिहाज से प्रमुखता दी जा रही है. चलिये जानते है ब्लैक फ्राइडे क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है.
भारत में भी ब्लैक फ्राइडे सेल की धूम मची हुई है लोग बेहतर से बेहतर शॉपिंग ऑफर के बारें में जानने और सस्ती डील की खोज में लगे हुये है. ब्लैक फ्राइडे सेल में कई अच्छे ब्रांड अपने प्रोडक्ट पर भारी छूट ऑफर करते है.
क्या है ब्लैक फ्राइडे:
ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में हुयी थी, ब्लैक फ्राइडे को थैंक्सगिविंग के अगले दिन के रूप में जाना जाता है. ब्लैक फ्राइडे का उल्लेख नवंबर 1951 और 1952 के दस्तावेज़ों में मिलता है जिसे थैंक्सगिविंग दिवस के अगले दिन बीमार श्रमिकों को काम पर बुलाने की प्रथा के रूप में परिभाषित किया गया था. अमेरिका में, थैंक्सगिविंग डे एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
ब्लैक फ्राइडे सेल क्या है?
ब्लैक फ्राइडे पर दूनियाभर के बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स पर भरी छूट देते है. जिसको सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते है. कई ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स को सेल में लिस्ट कर देते है. बीते कुछ सालों में ब्लैक फ्राइडे सेल का धमाका भारत में भी हो गया है, जिसपर ग्राहकों को सस्ती डील देखने को मिलाती है और लोग सस्ती शॉपिंग का आनंद लेते है.
किन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है छूट:
ब्लैक फ्राइडे सेल में कपड़ों सहित इलेक्ट्रॉनिक्स और होम केयर डिवाइसों पर भारी छूट दी जाती है. ब्लैक फ्राइडे सेल की खुदरा विक्रेता पहले से ही तैयारी कर रखे है. ब्लैक फ्राइडे सेल इस बार 24 नवंबर को है.
अर्बनिक (Urbanic): यूके स्थित प्रीमियम फैशन ब्रांड अर्बनिक (Urbanic), ने भी भारत के ब्लैक फ्राइडे सेल में ऑफर दे रहे है, यह 16 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर, 2023 तक रहेगी. अर्बनिक आधुनिक डिजाइनों के लिए जाना जाता है. कंपनी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सेल में सभी कैटेगरी में सबसे ट्रेंडी स्टाइल पर 50 प्रतिशत तक की छूट का वादा किया गया है.
अमेज़न ऑफर: अमेज़न ने भी ब्लैक फ्राइडे सेल 2023 की घोषणा कर दी है. सेल के दौरान लोग अलग-अलग ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. वहीं अमेज़ॅन प्राइम मेम्बर ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान स्पेशल ऑफर दे रहा है.
मिन्त्रा ऑफर: वहीं मिन्त्रा पर भी ब्लैक फ्राइडे सेल 2023 आयोजित की जा रही है, जिसमें भारी छूट का ऐलान किया गया है. इसमें भी कई फैशन ब्रांड पर स्पेशल छूट दी जा रही है, अधिक डिटेल्स के लिए आप इसके ऐप या वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
टाटा क्लिक ऑफर सेल: टाटा क्लिक की ब्लैक फ्राइडे सेल भारत में चल रही है, जिसमें विभिन्न ब्रांडों के कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमों पर भारी छूट मिल रही है. सेल 22 नवंबर से शुरू हो गई है और 27 नवंबर तक चलेगी.
सोनी ब्लैक फ्राइडे सेल: वहीं सोनी की ब्लैक फ्राइडे सेल 17 नवंबर को लाइव हुई, जिसमें टॉप-टियर गेम्स और अत्याधुनिक हार्डवेयर पर भारी छूट का वादा किया गया है.
भारत में नहीं होती थी ब्लैक फ्राइडे सेल:
ब्लैक फ्राइडे सेल पहले भारत में नहीं होती थी, लेकिन अब इसे भारत में भी देखा जा रहा है और लोग इसका लाभ भी उठा रहे है. ब्लैक फ्राइडे सेल के चलते भारत में भी अब ई - कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स पर छूट दी जाने लगी है.
यह भी देखें:
ICC T20 World Cup 2024 शेड्यूल, फॉर्मेट,भाग लेनें वाली टीमें और वेन्यू सहित पूरी डिटेल्स यहां देखें
कैप्टन की शादी और वर्ल्डकप की ट्रॉफी के बीच का ये कनेक्शन आपको हैरान कर देगा!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation