अप्रत्यक्ष कर संग्रह में गिरावट
राहत पैकेजों की वजह से आई गिरावट:
वित्त वर्ष 2009-10 की पहली छमाही के दौरान अप्रत्यक्ष कर से सरकार की कमाई में पिछले वर्ष की तुलना में 21.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान सरकार को अप्रत्यक्ष संग्रह के रूप में कुल 1,26,903 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 1,61,954 करोड़ रुपये का था। सबसे ज्यादा गिरावट सीमा शुल्क संग्रह में देखी गई है जो पिछले साल के 66,621 करोड़ रुपये से घटकर मात्र 45,412 करोड़ रुपये रह गया। अप्रत्यक्ष कर संग्रह में आई गिरावट का मुख्य कारण केेंद्र सरकार द्वारा वैश्विक मंदी के मुकाबले के लिए दिए गये राहत पैकेज हैं। यह सिलसिला अभी अगले छह महीने तक जारी रहने की उम्मीद है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation