कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी सेट- X में 10 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को संकलित किया गया है| इन प्रश्नों को विभिन्न परीक्षाओं में इस विषय की प्रासंगिकता और इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है| ये वस्तुनिष्ठ प्रश्न UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS और Railways जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है|
1. निम्नलिखित में से कौन यूनिक्स (UNIX) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है?
A. एएनयू
B. पीएनयू
C. जीएनयू
D. सीएनयू
Ans: C
2. डाटा को स्रोत (source) से गंतव्य (destination) तक पहुंचने में कितना समय लगा, यह कौन सा कमांड बताता है ?
A. पैन (Pan)
B. पिंग (Ping )
C. पाइल (Pile )
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: B
3. कंप्यूटर के डाटा को मापने की सबसे बड़ी इकाई क्या है?
A. योबीबाइट (Yobibyte)
B. योट्टाबाइट (Yottabyte)
C. जेबीबाइट (Zebibyte)
D. जेट्टाबाइट (Zettabyte)
Ans: B
4. यूआरएल का पूरा नाम
A. यूनिवर्सल सीरियल लोकेटर
B. यूनिफॉर्म रनटाइम लिंक
C. यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
D. यूनिवर्सल रिसोर्स लिंक
Ans: C
5. कंप्यूटर के मेमोरी में एक अक्षर/संख्या (character) को बताने के लिए एक बाइट (byte) में कितने बिट्स (bits) के सेट होते हैं।
A. 9 बिट्स
B. 11 बिट्स
C. 13 बिट्स
D. 8 बिट्स
Ans: D
6. एक प्रोसेसर के फ्लोटिंग प्वाइंट यूनिट ((FPU) को मापने वाले इकाई को क्या कहते हैं?
A. गिगाफ्लॉप्स (Gigaflops)
B. गीगो (Ggigo)
C. नूटेल्ला (Gnutella)
D. गूफर (Gopher)
Ans: A
7. आईएसडीएन (ISDN) को पहली बार कब परिभाषित किया गया था और किस किताब में?
A. 1988 , सीसीआईटीटी रेड बुक
B. 1987, सर्न रेड बुक
C. 1989, आईआईओसी बुक ऑफ कंप्यूटर्स
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: A
8. ऐरो की, पेज अप/ पेज डाउन/, होम, एंड, एस्केप की को क्या कहते हैं?
A. नविगेशनल की
B. डेड की
C. फंग्शनल की
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: A
9. पहला तार्किक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या था?
A. फ्रिल
B. आर++
C. डाटालॉग
D. प्रोलॉग
Ans: D
10. सबसे तेज सुपर कंप्यूटर कौन है?
A. जगुआर
B. टियान– आईए
C. सनवे टिहूलाइट (Sunway Taihu Light)
D. क्रे टाइटन
Ans: C
Comments
All Comments (0)
Join the conversation