अगर आप शराब पीकर वाहन चलाते हैं या वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि ऐसा करने पर अब आपको जेब खाली करनी पड़ सकती है । दिल्ली पुलिस द्वारा जारी नये यातायात नियमों के अनुसार अब आपको एक ही गलती बार- बार करने पर और रक्त में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा निकलने पर ज्यादा जुर्माना और कम मात्रा निकलने पर कम जुर्माना देना पड़ेगा। इस लेख में हम आपके लिए नये यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं|
www.momjunction.com
शराब पीकर गाड़ी चलाने से संबंधित नियम:
• दिल्ली पुलिस द्वारा जारी नये यातायात नियम के अनुसार किसी व्यक्ति के 100 एमएल रक्त में अल्कोहल की मात्रा 30 एमजी है, तो इसे अपराध नहीं माना जाएगा|
• यदि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 100 एमएल रक्त में अल्कोहल की मात्रा 30 से 60 एमजी है तो 2000 रूपया जर्माना देना होगा या छह माह की सजा होगी|
• यदि 100 एमएल रक्त में शराब की मात्रा 60 से 150 एमजी है, तो एक साल की सजा होगी या 4,000 रुपये जुर्माना देना होगा|
• यदि आप तीन साल में इस तरह का उल्लंघन दोहराते हैं तो जुर्माना बढ़कर 8,000 रुपये या सजा तीन साल की हो जाएगी।
• ऐसे लोग जिनके 100 एमएल रक्त में शराब की मात्रा 150 एमजी से अधिक होगी उन पर 5,000 रुपये का जुर्माना होगा या फिर उन्हें दो साल की जेल होगी।
• तीन साल में इसी तरह के उल्लंघन को दोहराने पर जुर्माने की राशि 10,000 रुपये या सजा चार साल की हो जाएगी। इसके लिए उस व्यक्ति का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है|
नशीली दवा खाकर गाड़ी चलाने से संबंधित नियम:
• अगर कोई व्यक्ति नशीली दवा खाकर वाहन चलाने का दोषी पाया जाता है तो उसे छह माह की सजा होगी या 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा|
• बार-बार इस तरह का उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये के जुर्माने के साथ 2 साल की सजा के अलावा उस व्यक्ति का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
• लालबत्ती पार करने पर जुर्माने की राशि को 100 रुपये से बढ़ाकर 100 से लेकर 500 रुपये तक करने का प्रस्ताव किया गया है।
क्या भारत चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर सकने की स्थिति में है?
लाल बत्ती पार करने से संबंधित नियम:
• बार-बार ऐसा करने पर जुर्माने की राशि को 300 से बढ़ाकर 300 से लेकर 1,500 रुपये तक करने का प्रस्ताव किया गया है।
• इसी तरह लालबत्ती पार करने और सीट बेल्ट न बांधने या हेल्मेट का इस्तेमाल न करने पर 500 से लेकर 1,500 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता हैं।
ओवरस्पीडिंग से संबंधित नियम:
• अब अगर आप सड़क पर हवा की रफ्तार से रेस लगाएंगे तो मुश्किल में पड़ सकते हैं क्योंकि अगर आप निर्धारित सीमा से अधिक की गति पर वाहन चलाते हुए पहली बार पकडे जाते हैं तो आपको जुर्माने की राशि के रूप में 400 से लेकर 1,000 रुपये तक देना पड़ सकता हैं और गलती दोहराने पर जुर्माने की राशि के रूप में 2,000 से लेकर 5,000 रुपये तक देना पड़ सकता है।
www.telegraph.co.uk
मोबाईल फोन पर बात करने से संबंधित नियम:
• अगर आप ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल फोन पर बात करते है तो पहली बार 500 रुपया का जुर्माना लगेगा। बाद में इसी तरह के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि 5,000 रुपये तक पहुंच सकती है।
इसके अलावा बिना बीमा की गाड़ी चलाने पर 2000 रुपए का जुर्माना या तीन महीने की जेल या दोनों हो सकती है| गाड़ी ओवरलोड होने पर 20,000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है| ड्राइविंग के लिए अयोग्य घोषित होने के बावजूद गाड़ी चलाने पर न्यूनतम 10,000 रुपए जुर्माना हो सकता है| इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट वाहनों की अक्टूबर 2018 से ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग करने की भी घोषणा की गई है|
वहीं, सड़क दुर्घटना में मौत होने पर मुआवजे की राशि को 25000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये की गई है। जबकि गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति के लिए मुआवजे की राशि 50000 रुपये तय की गई है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation