जागरण जोश आपको भारतीय अर्थव्यथा पर उदारीकरण से पहले और उदारीकरण के बाद में बनायी गई पंचवर्षीय योजनाओं पर 10 प्रश्नों का एक सेट उपलब्ध करा रहा है| उम्मीद है कि यह सेट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS/PCS/SSC आदि की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा |
1. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के लिए अंतिम मंजूरी कौन देता है ?
a) राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी)
b) वित्त मंत्रालय
c) योजना आयोग (अब नीति आयोग )
d) भारत के राष्ट्रपति
Ans: a
2. भारत की पहली पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई?
a) 1949
b) 1950
c) 1952
d) 1951
Ans: d
3. भारत की पहली पंचवर्षीय योजना किस मॉडल के आधार पर तैयार की गयी थी?
a) महालनोबिस मॉडल
b) हैरड़-डोमर मॉडल
c) बंबई योजना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b
4. भारत की पहली पंचवर्षीय योजना का प्रमुख लक्ष्य क्या था?
a) उद्योगों का विकास
b) कृषि का विकास
c) बुनियादी ढांचे का विकास
d) बंदरगाहों का विकास
Ans : b
5. कौन से कार्यक्रम में गरीबी हटाओ का नारा दिया?
a) 4th पंचवर्षीय योजना
b) 3rd पंचवर्षीय योजना
c) 6th पंचवर्षीय योजना
d) 5th पंचवर्षीय योजना
Ans: a
6. किस पंचवर्षीय योजना में भारत ने मिश्रित अर्थव्यवस्था चुनी?
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी
Ans: b
7. कब योजना अवकाश घोषित किया गया था?
a) तीसरी योजना के बाद
b) चौथी योजना के बाद
c) पांचवीं योजना के बाद
d) छठी योजना के बाद
Ans: a
8. जवाहर रोजगार योजना कब शुरू की गयी थी ?
a) 5 वीं पंचवर्षीय योजना में
b) 6 पंचवर्षीय योजना में
c) 8 मार्च पंचवर्षीय योजना में
d) 7 वीं पंचवर्षीय योजना में
Ans: d
9. तीन वार्षिक योजनाओं का शुभारंभ किस बीच किया गया?
a) 1972 से 1969
b) 1966 से 1969
c) 1986 से 1989
d) 1988 से 1991
Ans: b
10. राष्ट्रीय विकास परिषद किन से मिलकर बनी है?
a) योजना आयोग के सदस्य
b) राज्यों के राज्यपालों
c) राज्यों के मुख्यमंत्री
d) a और c
Ans: d
Comments
All Comments (0)
Join the conversation