100 दिनों की छुट्टी, गृह मंत्रालय के इस सौगात से सभी हो जायेंगे खुश

गृह मंत्रालय (MHA) सुरक्षा बलों को वर्ष भर में दिए जाने वाले छुट्टियों के सम्बन्ध में बड़ा फैसला लेने जा रहा है. जाने इस संबंध में अब तक का क्या है अपडेट.

100 days holiday New rule for Central Armed Police Forces CAPF
100 days holiday New rule for Central Armed Police Forces CAPF

100 days holiday New Rule for CAPF: गृह मंत्रालय सुरक्षा कर्मियों को बड़ी सौगात दे सकता है. गृह मंत्रालय (MHA) सुरक्षा बलों को वर्ष भर में दिए जाने वाले छुट्टियों के सम्बन्ध में बड़ा फैसला लेने जा रहा है. सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय जल्द ही सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के सुरक्षाकर्मियों के लिए 100 दिनों की सालाना छुट्टी की घोषणा कर सकता है.

गृह मंत्रालय इस संबंध में नीति के सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है, जिसमें सीएपीएफ के हर सुरक्षाकर्मी को वर्ष भर में अपने परिवारों के साथ कम से कम 100 दिनों की छुट्टी बिताने का समय मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में ही केंद्रीय गृह मंत्री ने काम के दौरान जवानों के बीच आने वाले तनाव को कम करने लिए इस नीति की घोषणा की थी. काम के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच सामंजस्य बैठाने के उदेश्य से इस नीति की रुपरेखा तैयार की गयी थी. यह नीति मुख्यतः उन जवानों के मद्देनजर तैयार की गयी थी, जो अपने परिवार और सामान्य जिन्दगी से बहुत दूर एवं दूर-दराज एवं कठिन परिस्थितियों में तैनात होते हुए देश के प्रति समर्पण भा से अपना फर्ज पूरा कर रहें हैं.

वर्त्तमान में लागू नियम के अनुसार जवानों को एक वर्ष में 75 छुट्टियाँ मिलती है. नए नीति के ड्राफ्ट तैयार होने एवं लागू होने के बाद यह संख्या बढ़कर 100 हो जाएगा. गृह मंत्रालय द्वारा अवकाश नीति के सम्बन्ध में एक ठोस निर्णय पर पहुँचने के लिए अब तक कई बैठकें की जा चुकी है.

अवकाश नीति पर किसी भी अंतिम निर्णय पर पहुँचने से पहले गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) से भी सुझाव मांगे थे. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) द्वारा गृह मंत्रालय को अपने सुझाव सौंपें जा चुके हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के सुझाव पर गौर करते हुए ही गृह मंत्रालय द्वारा फैसला लिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि जवानों के बीच तनाव की वजह से कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें जवानों ने आत्महत्या तक का कदम उठाया है. उम्मीद है गृह मंत्रालय के 100 दिनों की छुट्टी के इस सौगात से जवानों के मानसिक तनाव में कमी आएगी. इसके साथ ही जवान अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी पहले से बेहतर निभाने में सक्षम हो सकेंगे.

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play