क्या आपकी मंथली पॉकेट मनी आपके खर्चे को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है, क्या आप महीने के अंत तक बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं, या आपके माता-पिता आपकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते हैं ? अगर ऐसा है तो आपको अवश्य ही कोई पार्ट टाइम जॉब करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आप अपने ऊपर होने वाले सम्पूर्ण खर्चे की भरपाई आसानी से कर सकें. ऐसे कई पार्ट टाइम जॉब्स हैं, जो आपकी वित्तीय (Financial) सहायता करने के साथ साथ एकेडमिक करियर को भी बहुत आगे ले जा सकते हैं.
यहां, हम टॉप 7 पार्ट टाइम जॉब्स की सूची दे रहें हैं. इसके जरिये आप हाई स्कूल की पढ़ाई करते हुए अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.
1. ऑनलाइन / ऑफलाइन ट्यूशन
ऑनलाइन / ऑफलाइन ट्यूशन हाई स्कूल के छात्र बड़ी आसानी से बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. स्कूल से वापस आने के बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्यूशन छात्रों को पढ़ा सकते हैं. जिस विषय में आपकी गहरी समझ हो तथा आप जिसे पढ़ाने में रूचि रखते हैं, आप वह विषय पढ़ा सकते हैं. ध्यान रखिये छात्रों और बच्चों को पढ़ाने के लिए धैर्य की आवश्यक्ता होती है. इस जॉब का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे दिनों दिन विषय पर आपकी पकड़ बहुत मजबूत होती चली जाती है और आप इससे जुड़े हर समस्याओं या सवालों को सुलझाने में सक्षम होते हैं. इससे आपकी उस विषय पर नींव मजबूत हो जाती है. होम ट्यूशन देकर भी अच्छी खासी रकम कमाई जा सकती है. चूँकि आजकल हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है इसलिए कई एजुकेशन वेबसाईट छात्रों को ऑनलाइन ट्यूशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन ट्यूटर हायर करते हैं.
2. फ्रीलांस राइटिंग
फ्रीलांस राइटिंग एक ऐसी जॉब है, जिसमें आप किसी एक कम्पनी या संस्था द्वारा नियुक्त किये बगैर एक छोटे व्यवसायी या ठिकेदार के रूप में आपके कार्य का भुगतान किया जाता है. इस जॉब के लिए ओरिजिनल कंटेंट लिखने की कला के साथ साथ ग्रामर और भाषा पर गहरी पकड़ होनी चाहिए तभी इस काम में आप सफल हो पाएंगे. फ्रीलांस राइटिंग का कार्य ऑनलाइन पब्लिकेशन या प्रिंट तथा बिजनेस, मार्केटिंग एवं जर्नलिज्म के क्षेत्र में विशेष रूप से होता है.
सबसे लोकप्रिय फ्रीलान्स राइटिंग हैं:
अखबार के लेख
विभिन्न संगठनों के लिए मार्केटिंग लाइनें
वेबसाइट / ब्लॉग
पुस्तक समीक्षा (Book review)
प्रशिक्षण मैनुअल
पत्रिका लेख
आजकल बहुत सारी कम्पनियां ऑनलाइन फ्रीलान्सिंग काम दे रही हैं. इस मौके का फायदा उठाने के लिए आपको आपने आप को इन ऑनलाइन वेबसाईटों पर रजिस्टर कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद से ही आपको संभवतः काम मिलने लगेंगे.
3. ब्रांड प्रोमोशन
दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई जैसे शहरों में ब्रांड प्रोमोशन एक बहुत अच्छा पार्ट टाइम नौकरी का विकल्प है. इसमें विभिन्न जगहों पर एक ब्रांड का प्रचार और प्रसार किया जाता है. आपने अक्सर देखा होगा कि मॉल या किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में कुछ लोग बैंकिग सेवाओं जैसे, इंश्योरेंस, जीवन बीमा योजनायें या पेंशन स्कीम का प्रचार करते हैं या कुछ युवा विभिन्न ब्रांडों के उत्पादों का विज्ञापन कर रहे होते हैं. विज्ञापन से जुड़ी ये सारी गतिविधियाँ ब्रांड प्रोमोशन का एक हिस्सा हैं. इस तरह के विज्ञापन या ब्रांड प्रोमोशन करने वाले न सिर्फ ब्रांड का प्रोमोशन करते हैं बल्कि उन्हें कई जाने माने हस्तियों से मिलने का मौका भी मिलता है.
कक्षा 10वी के बाद स्ट्रीम चयन करने के कुछ आसान टिप्स
4. इवेंट हॉस्ट/परिचारिका
इनका मुख्य कार्य अतिथियों का स्वागत करना होता है. इस जॉब में शादी समारोह, जन्मदिन की पार्टी, पुरस्कार कार्यक्रम, लाइव कॉन्सर्ट, मूवी प्रीमियर आदि में उपस्थित लोगों को वभिन्न वेन्यू या साईट पर पहुँचाने का कार्य करना होता है. इस जॉब में प्रति इवेंट के हिसाब से भी अच्छी खासी रकम कमाई जा सकती है. यह जॉब व्यस्त वातावरण में व्यवस्थित रहते हुए धैर्य के साथ कार्य करने वाले छात्रों के लिए बिलकुल परफेक्ट है. इस जॉब में अन्य भत्ते (Allowances) के अतिरिक्त स्वादिष्ट भोजन और रिटर्न गिफ्ट की सुविधा भी मिलती है.
5. ब्लॉगिंग
आज के समय में ब्लॉगिंग के बारे में कुछ बताने की जरुरत नहीं है. ब्लॉगिंग एक ऐसा कार्य है जिसमें कुछ चीजे पोस्ट करना या फिर ब्लॉग लिखना या ब्लॉग को बनाए रखने के लिए कुछ लिखने का कार्य किया जाता है. यदि आप तर्क शक्ति से परिपूर्ण हैं तथा आपकी लेखन शैली सशक्त (Strong) और प्रभावी है, तो आप इस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. यदि आपके ब्लॉग को लोग पसंद करते हैं तथा उस पर अच्छी ट्रैफिक आती है तो आप घर बैठे कड़ी मेहनत किए बिना बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
6. फूड चेन में डेलिवरी सर्विस
यदि आप एक अच्छे चालक हैं और शहर के नक़्शे की पूरी जानकारी रखते हैं, तो यह काम आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं.विभिन्न खाद्य दुकानों (Food shops) जैसे डोमिनोज़, पिज्जा हट या मैकडॉनल्ड्स आदि के दुकानों पर डेलिवरी सर्विस ब्वाय की हमेशा जरुरत होती है. इस जॉब को पाने के लिए आपके पास ड्राइविंग विशेषज्ञता के साथ साथ एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इस जॉब में अच्छी सैलरी के अतिरिक्त आपको खाने पर भी डिस्काउंट मिलता है.
7. ऑनलाइन फैशन साइटों के लिए मॉडलिंग
जब भी आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं, तो अक्सर आप अलग-अलग एंट्री दिखाने वाले आकर्षक मॉडलों के तरफ अनायास (Spontaneously) ही आकर्षित होते हैं और तुरंत ऑर्डर देते हैं. फैशन के इस दौर में ऑनलाइन फैशन साइटों की बढ़ती संख्या के कारण विभिन्न फैशन उपकरणों तथा परिधानों के प्रचार प्रसार हेतु ऑनलाइन फैशन साइटों पर मॉडलिंग के लिए मॉडल की डिमांड दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. यदि आप देखने में स्मार्ट तथा सुन्दर होने के साथ साथ आकर्षक व्यक्तित्व के हैं, तो आप इस जॉब में जा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
ये सभी पार्ट टाइम जॉब न केवल आपके पैसों की कमी को दूर करेंगे बल्कि भविष्य में करियर से जुड़े स्किल्स में भी उत्कृष्टता (Excellence) प्रदान करेंगे. लेकिन इन जॉब्स को करते समय हमेशा पढ़ाई और काम के बीच संतुलन बनाए रखिये ताकि इससे आपका एकेडमिक ग्रोथ बाधित न हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation