आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल दिल्ली भर्ती 2020: आचार्य श्री भिक्षु सरकारी हॉस्पिटल (ABGH), दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर 11 मई 2020 को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या: F.2 (537) /Estt./ABGH/Advt./JRSR/2020/1607
महत्वपूर्ण तिथि:
(वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि - 11 मई 2020 (सोमवार)
टाइम - 9:30 पूर्वाह्न
आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल नई दिल्ली रिक्ति विवरण:
सीनियर रेजिडेंट- 5 पद
ओब्स्ट & गायने - 1, एससी
सर्जरी- 1, ST
एनेस्थीसिया - 2 (यूआर -1, एससी -1)
ENT - 1, यूआर
वेतन:
लेवल- 11 का पे मैट्रिक्स (77 67700-208700)एवं अन्य सामान्य भत्ते.
आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल सीनियर रेजिडेंट पोस्ट जॉब के लिए पात्रता मानदंड:
सीनियर रेजिडेंट- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा एवं दिल्ली मेडिकल काउंसिल में पोस्ट ग्रेजुएट, डिग्री/डिप्लोमा में एनरोल्ड/ओब्स्ट. एवं गायने में 2 वर्षों का एमबीबीएस डिग्री प्राप्ति के बाद का अनुभव. एनेस्थेसिया के लिए एसआर पीजी/डीए/एनेस्थेसिया में 3 वर्षों का अनुभव.
आयु सीमा :
37 वर्ष से अधिक नहीं (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं के लिए आयु में छूट, सरकार के नियमों के अनुसार)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
सूरत नगर निगम भर्ती 2020, 231 पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से करें आवेदन
MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भर्ती 2020: 174 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GJUST हिसार भर्ती 2020: 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें 11 मई तक आवेदन @gjuonline.ac.in
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल सीनियर रेजिडेंट जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और 11 मई 2020 को इस्ट.सेक्शन(तृतीय तल), कक्ष संख्या 304, आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल, मोती नगर, दिल्ली में इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation