राज्य सभा सचिवालय भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं. जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन जमा किये हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट rajyasabha.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
पद समूहों III, IV , V और VI के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 06 दिसंबर 2016 को जायेगा. परीक्षा 11 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि पद समूहों I व II के लिए मौखिक परीक्षा, जिसे 14-19 दिसंबर के मध्य आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है, के लिए प्रवेश पत्र संभवत: 28 नवंबर से जारी होंगे.
उम्मीदवार इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए राज्य सभा की आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के कंप्यूटर आधारित परीक्षा का स्कोर का निर्धारण काफी लोकप्रिय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत ‘इक्वी-पर्सेंटाइल इक्वेटिंग’ नामक नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा. इस प्रक्रिया से प्राप्त रैंक को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मानक के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation