Indian Air Force के फ्लाइंग ब्रांच एवं अन्य में निकली 300+ भर्ती, आवेदन शुरू @afcat.cdac.in

Dec 1, 2021, 17:16 IST

भारतीय वायु सेना (IAF) ने 27 नवंबर से 03 दिसंबर 2021 के रोजगार समाचार पत्र में वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT) 2022 के तहत कमीशन ऑफिसर की भर्ती के लिए के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है.

AFCAT 2022 Notification
AFCAT 2022 Notification

AFCAT 2022 भर्ती अधिसूचना डाउनलोड: इंडियन एयरफ़ोर्स में निकली 300+ वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. भारतीय वायु सेना (IAF) ने 27 नवंबर से 03 दिसंबर 2021 के रोजगार समाचार पत्र में वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT) 2022 के तहत कमीशन ऑफिसर की भर्ती के लिए के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है.

फ्लाइंग ब्रांच में शोर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए जनवरी 2023 में शुरू होने वाले कोर्स एवं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में परमानेंट कमीशन (पीसी) एवं शोर्ट सर्विस कमीशन के लिए 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021 तक afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

AFCAT महत्वपूर्ण तिथियाँ:

विषय

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

01 दिसंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

30 दिसंबर 2021

AFCAT एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

घोषित किया जाएगा.

AFCAT परीक्षा तिथि 2021

घोषित किया जाएगा.

AFCAT 2021 कोर्स शुरू होने की तिथि

जनवरी 2023

AFCAT 2022 रिक्ति विवरण:

एंट्री टाइप

ब्रांच

कुल पदों की संख्या

AFCAT

फ्लाइंग

SSC - 77

 

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)

AE(L) : PC - 19, SSC - 76

AE(M) : PC - 07, SSC - 27

 

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)

Admin : PC -10, SSC - 41

Edn : PC - 04, SSC -17

Logistics:  PC - 08, SSC -31

NCC स्पेशल एंट्री

फ्लाइंग

10% seats out of CDSE
vacancies for PC and 10%
seats out of AFCAT
vacancies for SSC

AFCAT 2022 सैलरी:
फ्लाइंग ऑफिसर -  पे लेवल-10 पर रूपये 56100, MSP रूपये 15500 

IAF Website

AFCAT 2022 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव.
फ्लाइंग ब्रांच:
10+2 लेवल पर मैथ्स एवं फिजिक्स विषय में कम से कम 50% अंक एवं किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 3 वर्षीय ग्रेजुएट समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक (4 वर्षीय कोर्स) या समकक्ष या वैसे उम्मीदवार जिन्होनें इंस्टीटयूट ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) के एसोसिएट मेम्बरशिप का ए & बी एग्जामिनेशन पास किया हो. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

AFCAT 2022 के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा.
1.AFCAT लिखित परीक्षा.
2.ऑफिसर्स इंटेलिजेंस टेस्ट एंड पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट, सायकोलॉजिकल टेस्ट.
3.ग्रुप टेस्ट/इंटरव्यू.
AFCAT परीक्षा पैटर्न 2022

परीक्षा

प्रश्नों की संख्या

अंक

समयावधि

AFCAT

(टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल उम्मीदवारों के लिए)

100

300

2 घंटे

इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (EKT-टेक्निकल उम्मीदवारों के लिए)

50

150

45 मिनट

AFCAT केंद्र:
अगरतला, अजमेर, अहमदाबाद, आइजोल, अलवर, इलाहाबाद/प्रयागराज, अंबाला, औरंगाबाद, बरेली, बेहरामपुर (ओडिशा), बठिंडा, बेलगावी, बेंगलुरु, भागलपुर, भिलाई, भोपाल, भुवनेश्वर, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, चेन्नई, छपरा, कोयंबटूर , दिल्ली और एनसीआर, धनबाद, दीव, डिब्रूगढ़, दुर्गापुर, फरीदाबाद, गंगानगर, गया, गाजियाबाद, गोरखपुर, गुंटूर, गुरुग्राम, गुवाहाटी, ग्वालियर, हल्द्वानी, हिसार, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, ईटानगर, जबलपुर, जयपुर, जालंधर, जलपाईगुड़ी , जम्मू, जमशेदपुर, झांसी, जोधपुर, जोरहाट, काकीनाडा, कन्नूर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोल्हापुर, कोलकाता, कोटा, कुरुक्षेत्र, लेह, लखनऊ, लुधियाना, मैंगलोर, मेरठ, मुंबई, मुजफ्फरपुर, मैसूर, नागपुर, नासिक, निजामाबाद , नोएडा, पणजी, पटियाला, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुडुचेरी, पुणे, राजकोट, रांची, राउरकी, राउरकेला, संबलपुर, शिलांग, शिमला, सिलचर, श्रीनगर, सोलापुर, सोनीपत, ठाणे, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, तिरुनेलवेली, तिरुपति, उदयपुर, वडोदरा, वाराणसी, वेल्लोर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, वारंगल.

AFCAT 2022 के लिए आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार निम्न स्टेप्स को फोलो कर 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड आवश्यक है.
1. होम पेज पर 'कैंडिडेट्स लोग-इन पर क्लिक कर AFCAT के लिए साइन-इन करें,
2. अगले पेज पर दिए लिंक “NOT YET REGISTERED? REGISTER HERE” पर क्लिक करें.
3.साइन-अप: लोग-इन आईडी क्रिएट करने के बाद उम्मीदवार के रजिस्टर किये ईमेल पर पासवर्ड प्रस्प्त होगा. 
4. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड ईमेल एवं पासवर्ड से साइन-इन करें.
5. पासवर्ड रिसेट कर-लोग आउट करें. (उम्मीदवार को भविष्य के लिए लोग-इन आईडी एवं पासवर्ड को सहेज कर रखना आवश्यक हैं)
6. फ्रेश लोग-इन करें.
7. एंट्री “AFCAT”; “NCC SPECIAL ENTRY FOR FLYING BRANCH” को सेलेक्ट करें.
8.“INSTRUCTIONS” पर क्लिक करें एवं सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
9.“APPLICATION FORM FILLING” पर क्लिक करें.
10. “MAKE PAYMENT”- Online पर क्लिक करें एवं शुल्क का भुगतान करें.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News