एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019: एअर इंडिया ने कस्टमर सर्विस ऐजेंट की पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि यह नोटिफिकेशन 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए नॉर्दन रिजन के लिए निकाला गया है. इन पोस्टों पर इच्छुक ग्रेजुएट पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एअर इंडिया एअर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने वॉक इन इंटरव्यू की तारीख 9 दिसंबर 2019 तय की है.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक इन इंटरव्यू: 9 दिसंबर 2019
एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 रिक्ति विवरण:
कस्टमर सर्विस ऐजेंट – 2 पद
एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 सैलरी: 21000/- रु. (सीटीसी)
एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 पात्रता मानदंड
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ग्रेजुएट हो और साथ ही हिंदी, इंगलिश और लोकल लैंग्वेज को जानता हो.
एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 अनुभव: कैंडिडेट के पास कम से कम 1 साल का एक्सपीरियंस होना या फिर IATA/ टिकट/आरक्षण/बिक्री (विमानन) में मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से डिप्लोमा प्राप्त हो. इसके साथ ही कैंडिडेट कंप्यूटर पर MS Word और MS Excel का ज्ञान रखता हो.
एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 ऐज लिमिट
- जनरल: 18 से 25 साल के बीच
- ओबीसी: 18 से 28 साल के बीच
- एससी/एसटी: 18 से 30 साल के बीच
एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 सेलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट का सेलेक्शन स्क्रिनिंग, रिटेन टेस्ट, साक्षरता टेस्ट/ट्रेड टेस्ट और पूर्व-रोजगार चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 नॉटिफिकेशन
एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 के लिए कैसे करें आवेदन
जो कैंडिडेट एअर इंडिया कस्टमर सर्विस ऐजेंट की पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं। वह अप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स के साथ व्याधम परिक्रमा सिटी सेंटर बाय ज्योति चौक जालंधर -144001, पंजाब, भारत द्वारा डेज होटल पर वॉक इन इंटरव्यू के लिए अपीयर हो सकते हैं।
एअर इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 अप्लीकेशन फीस: 1000/- रु. प्रति माह (एससी/एसटी/एक्स-सर्विसमैन कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस नहीं)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation