एअर इंडिया एअर ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AIATSL) ने डाबोलिम इंटरनेशनल एअरपोर्ट, गोवा में कस्टमर एजेंट, सीनियर रैंप सर्विसेस एजेंट, रैंप सर्विस एजेंट, यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राईवर एवं हैंडीमैन एवं हैंडी वीमेन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 27 मई 2019 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू:
तिथि- 27 मई 2019 (सोमवार)
समय- पूर्वाहन- 9 बजे
पदों का विवरण:
हैंडीमैन/हैंडीवीमेन- 40 पद
कस्टमर एजेंट- 15 पद
सीनियर रैंप सर्विस एजेंट- 4 पद
रैंप सर्विस एजेंट- 6 पद
यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राईवर- 10 पद
शैक्षणिक योग्यता:
यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राईवर- उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा पास किया हो.
हैंडीमैन/हैंडीवीमेन- 10वीं कक्षा पास हो.
आयु सीमा:
28 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, रिटेन टेस्ट, लिटरेसी टेस्ट/ट्रेड टेस्ट एवं प्री-एम्प्लॉयमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 27 मई 2019 को AIATSL- एअर इंडिया एअर ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, डाबोलिम इंटरनेशनल एअरपोर्ट, गोवा में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation