UPPSC एडमिट कार्ड 2023 Released: आज ही डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड, नहीं होगी बिना इसके एंट्री

UPPSC PCS Prelims Call Letter 2023 : पीसीएस परीक्षा के अब 3 दिन शेष हैं, और उम्मीदवारों में परीक्षा के लिए बेचैनियाँ  बढ़ गईं हैं, बोर्ड ने परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है उम्मीदवार पीसीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड लिंक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ यहाँ पढ़ सकते हैं.   

May 13, 2023, 14:26 IST
जारी हुआ UPPCS का एडमिट कार्ड यहाँ देखें डाउनलोड लिंक
जारी हुआ UPPCS का एडमिट कार्ड यहाँ देखें डाउनलोड लिंक

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2023 : उत्तर प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के 3 दिन शेष बचें हैं और अब उम्मीदवारों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है. आयोग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर चुका है, जिसका लिंक हमने यहाँ दिया है, इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कुछ बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है.    

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2023 Download Link

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-    

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2023

यहाँ क्लिक करें 

कैसे डाउनलोड करें UPPSC एडमिट कार्ड 2023?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं -

स्टेप -1 : UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट  https://uppsc.up.nic.in/ पर जायें 

स्टेप-2 : Upper Subordinate service admit card लिंक पर क्लिक करें 

स्टेप-3 : अब मांगे गए विवरण को भरें सबमिट बटन पर क्लिक करें 

स्टेप-4 : अब स्क्रीन पर आपके एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा

स्टेप-5 : एडमिट कार्ड डाउनलोड करें 

UPPSC PCS एडमिट कार्ड 2023: Overview 

आवेदन आमंत्रित करने वाली संस्था का नाम 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 

परीक्षा का नाम 

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा (प्रारम्भिक) 

पदों की संख्या 

173 पद 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

3 मार्च 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

3 मार्च 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

4 अप्रैल 2023  

आवेदन का माध्यम 

ऑनलाइन 

आवेदन के लिया वेबसाइट 

www.uppsc.up.nic.in

परीक्षा का प्रकार 

ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी 

परीक्षा के चरण 

  1. प्रारम्भिक परीक्षा 
  2.  मुख्य परीक्षा 
  3. इंटरव्यू 

प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 

14  मई 2023  (आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार) 

प्रारम्भिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 

परीक्षा से 10 दिन पूर्व 

मुख्य परीक्षा की तिथि 

23 सितम्बर2023 से शुरू (आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार) 

इंटरव्यू की तिथि 

अभी घोषित नहीं हुई है 

आवेदन के लिए योग्यता 

किसी भी विषय में स्नातक 

Also Read - UP PCS की तैयारी कैसे करें 

                         IAS की तैयारी कैसे करें ? यहाँ देखें पूरा सिलेबस 

UPPCS 2023 Important Documents for Exam Day 

यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा 14 मई को आयोजित होगी परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग ने जारी कर दिये हैं . उम्मीदवारों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र में  2 फोटो और आई डी की फोटोकॉपी और ओरिजिनल लेकर जाना होगा. 

15 गुना उम्मीदवारों को ही प्रारंभिक परीक्षा में पास किया जायेगा

इस बार की परीक्षा में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं जैसे इस बार मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषयों को हटा दिया गया है और उसके स्थान पर उत्तर प्रदेश पर आधारित 2 प्रश्न पत्र जोड़े गए हैं. जिससे उम्मीदवारों की सफलता की संभावना भी बढ़ गई है. साथ ही इस बार प्रारंभिक परीक्षा में कुल पदों के 15 प्रतिशत उम्मीदवारों का ही चयन किया जायेगा. साथ ही प्रारम्भिक परीक्षा में नकारात्मक मार्किंग भी की जायेगी.     

UPPSC 2023 किन पदों पर होती हैं भर्तियाँ

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, SDM, DYSP, सब रजिस्ट्रार,असिस्टेंट अभियोजन अधिकारी (ट्रांसपोर्ट) ,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ एसोसिएट DIOS और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (राजस्व लेखापरीक्षा), सहायक नियंत्रक विधिक मापन (ग्रेड-I)/(ग्रेड-II), वरिष्ठ व्याख्याता, डाइट, रसायनज्ञ, विशेष कार्य अधिकारी कंप्यूटर, जिला गन्ना अधिकारी, उ.प्र. कृषि सेवा समूह "बी" (विकास शाखा), श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रबंधन अधिकारी / प्रबंधक सम्पदा विभाग, तकनीकी सहायक भूभौतिकी और कर निर्धारण अधिकारी के पदों पर नियुक्तियां होती हैं.

UPPSC एडमिट कार्ड 2023: Exam Pattern

UPPCS  की परीक्षा 3 चरणों में होती है पहले चरण में प्रीलिम्स की परीक्षा होती है जिसमें 2 पेपर होते है पहला सामान्य अध्ययन जिसमें भारतीय इतिहास, भारत एवं विश्व का भूगोल, भारत की राज्यव्यवस्था, कला एवं संस्कृति, इकोलॉजी और एनवायरनमेंट, भारत की अर्थव्यस्था, विज्ञान और टेक्नोलॉजी, और चर्चा में चल रहे करेंट अफेयर्स के टॉपिक और उत्तर प्रदेश स्पेशल पर आधारित 150  प्रश्न पूछें जाते हैं  और ये पेपर 200 अंकों के होते हैं.              

दूसरा पेपर सी- सैट का होता है जिसमें अभ्यर्थी की मेंटल एबिलिटी, और सामान्य मैथ्स की जांच की जाती है, ये  दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव होते है और इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान हैI दूसरा पेपर क्वालीफाइंग प्रकृति का होता है. इसमें 100 प्रश्न होते हैं जो 200 अंकों के होते है.  

 

विषय 

प्रश्न 

अंक 

समय 

सामान्य अध्ययन -1 (सामान्य ज्ञान, यूपी स्पेशल, कर्रेंट अफेयर्स)   

150 

200 

2 घंटे 

सामान्य अध्ययन -2 (CSAT)  

100 

100 

2 घंटे 

इस परीक्षा में उम्मीदवारों की मेरिट पेपर-1 के आधार पर बनती है जबकि पेपर 2 केवल क्वालीफाइंग प्रकार का होता है, जिसमे उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. 

UPPCS के पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्र ( UPPCS Previous Year Question Paper)

हमने यहाँ उम्मीदवारों की सुविधा के लिए कुछ कोचिंग संस्थाओं द्वारा अपलोड किये गए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र शेयर किये हैं. उम्मीदवार इन प्रश्न पत्रों के माध्यम से आने वाली परीक्षा का पैटर्न देख सकते हैं.  

नीचे दिए गए पेपर ध्येय आईएएस द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये गए हैं -

सामान्य अध्ययन पेपर -1 

2022   

यहाँ क्लिक करें 

सामान्य अध्ययन पेपर -2 

2022  

यहाँ क्लिक करें 

UPPSC PCS Exam Centre 2023 परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश

उम्मीदवारों को यूपीपीएससी पीसीएस 2023 एडमिट कार्ड पर उल्लेखित सभी निर्देशों को पढ़ना चाहिए।

किसी भी संक्रमण से संक्रमित होने से बचने के लिए यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा केंद्र में मास्क का उपयोग महत्वपूर्ण है।

सुनिश्चित करें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन पत्र भरने के दौरान मांगे दस्तावेज ही आवश्यक है.

यह अनुशंसा की जाती है कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचना चाहिए।

परीक्षा परिसर में प्रवेश से पहले उचित सैनिटाइजेशन और बॉडी टेम्परेचर की जांच की जाएगी।

इस्तेमाल किए गए मास्क और टिश्यू के लिए बंद डस्टबीन का इस्तेमाल करें।

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

FAQs

  • UPPCS 2023 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है ?
    +
    UPPCS 2023 में 173 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी. पदों की विस्तृत जानकारी आप जारी अधिसूचना के माध्यम से देख सकते हैं
  • UPPSC PCS 2023 के एडमिट कार्ड में गलती होने पर क्या करें ?
    +
    यदि UPPSC PCS 2023 के एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो उम्मीदवार आयोग से संपर्क कर सकते हैं.
  • UPPSC PCS 2023 का एडमिट कार्ड कहाँ से डाउनलोड करें ?
    +
    उम्मीदवार UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर PCS 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • UPPCS 2023 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
    +
    उम्मीदवार UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News