Bank of Maharashtra SO Admit Card 2021 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने स्केल I और II में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले परीक्षा के लिए bankofmaharashtra.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार नीचे इस आर्टिकल में डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने स्केल I और II में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 31 अक्टूबर 2021 (रविवार) को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन लोगों ने 190 रिक्तियों के लिए BOM SO भर्ती 2021 के लिए अपना आवेदन जमा किया है, वे bankofmaharashtra.in से बैंक ऑफ महाराष्ट्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस लेख में बीओएम एडमिट कार्ड लिंक भी उपलब्ध है.
उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान प्रमाण के साथ स्टेपल करना चाहिए और मूल रूप में एक ही (वर्तमान में मान्य) फोटो आईडी ले जाना चाहिए. उन्हें कॉल-लेटर को फोटो पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी के साथ विधिवत स्टेपल करके निर्दिष्ट ड्रॉप बॉक्स में डालकर जमा करना चाहिए.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र SO परीक्षा पैटर्न:
परीक्षा ऑनलाइन प्रकार का होगा.
परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.
इस पर 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे:
सब्जेक्ट | प्रश्नों की संख्या | मार्क्स | समय |
प्रोफेशनल नॉलेज | 50 | 100 | 1 घन्टे |
Bank of Maharashtra Admit Card Download Link
आइए बैंक ऑफ महाराष्ट्र एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के स्टेप्स के बारे में जानते हैं:
बैंक ऑफ महाराष्ट्र SO एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
1.बीओएम वेबसाइट - bankofmaharashtra.in पर जाएं.
2.'करियर' टैबपरजाएं.
3.अब, 'रिक्रूटमेंट प्रोसेस' और फिर 'करंट ओपनिंग' पर क्लिक करें. 'अधिक जानें' पर क्लिक करें.
4.अब, 'स्केल I और II प्रोजेक्ट 2021-22 में विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती' के तहत दिए गए 'कॉल लेटर / एडमिट कार्ड (31.10.2021 को निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा के लिए)' लिंक पर क्लिक करें.
5अपना विवरण प्रदान करें जैसे पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और जन्म तिथि
6.बीओएम प्रवेशपत्र डाउनलोड करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation