RRB Group D Level 1 2019: CBT Exam की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

Aug 13, 2019, 20:53 IST

इस आर्टिकल RRB Group D Level 1 CBT 2019 परीक्षा की तैयारी के लिए इम्पोर्टेन्ट बुक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। RRB Group D Level 1 CBT 2019 में निम्नलिख्ति विषय हैं, General Science, Mathematics, General Intelligence & Reasoning और General Awareness & Current Affairs। एग्ज़ाम में  बेहतर मार्क्स लाने के लिए सभी विषयों पर मज़बूत पकड़ होनी चाहिए। चलिए जानते हैं इस एग्ज़ाम की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स जिन्हे ज़्यादातर टीचर्स पढ़ने की सलाह देते हैं।

RRB Group D Level 1 2019: CBT Exam की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
RRB Group D Level 1 2019: CBT Exam की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

इस वर्ष Railway Recruitment Board (RRB)  भारतीय रेलवे की विभिन्न यूनिट्स के लिए Group D की कुल 1,03,769 Vacancies के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ये परीक्षा September से October 2019 के बीच आयोजित हो सकती है। ये उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो भारतीय रेलवे में जॉब करना चाहते हैं। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको RRB Group D Level 1 2019 के CBT Exam की तैयारी के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट बुक्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी तैयारी को सही दिशा में ले जा सकते हैं। ज़्यादातर टीचर्स और हमारे एक्सपर्ट्स भी को पढ़ने की सलाह देते हैं। 

RRB Group D Level 1 2019 CBT Exam की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

इस एग्ज़ाम की तैयारी के लिए हमारे एक्सपर्ट्स और ज़्यादातर टीचर्स निम्नलिखित किताबों को काफी बेहतर मानते हैं:

1. RRB Group D Solved Papers and Practice Sets 2019 by Arihant Experts

2. Complete Guide for RRB Group D Level 1 Exam 2019 by Disha Experts

3. RRB Group D Guide 2019 - Level 1 by Arihant Experts

4. Kiran’s Railway (RRBs) Group ‘D’ Level-1 Posts 2018 Solved Papers-English(2525)

5. RRC Level-I Posts Group-D 2019 by Vijeta Competitions

इस Computer Based Test का Exam Pattern कुछ इस प्रकार  है 

विषय

प्रश्नों की संख्या [Objective Multiple Choice Questions (1 Mark each)]

समय 

General Science

25

1 hour 30 minutes

(2 Hours for PwBD Candidates)

Mathematics

25

General Intelligence & Reasoning

30

General Awareness & Current Affairs

20

Total

100 Questions (100 Marks)

चलिए अब जानते हैं कि इन बुक्स में क्या खास है और ये आपकी तैयारी में किस तरह मदद करेंगी 

1. RRB Group D Solved Papers and Practice Sets 2019 by Arihant Experts

Jagranjosh

इस बुक में आपको पुराने पेपर्स (Solutions सहित)और प्रैक्टिस पेपर्स मिलेंगे। इसमें पिछले 6 महीनों के Current Affairs पर काफी प्रश्न दिए गए हैं। इसमें दिए गए 3500+ MCQs हल करने से आपकी तैयारी का स्तर निश्चित रूप से काफी बेहतर हो जायेगा। 

2. Complete Guide for RRB Group D Level 1 Exam 2019 by Disha Experts

Jagranjosh

इस बुक में आपको सभी विषयों के इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स का Crux मिल जायेगा और पेपर्स से प्रैक्टिस करने के अलावा कोई Guide तलाश करे रहे हैं तो ये भी एक बेहतर ऑप्शन में से एक हैं।

3. RRB Group D Guide 2019 - Level 1 by Arihant Experts

Jagranjosh

इस बुक में आपको सभी विषयों के इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स का Crux मिलेगा और Chapter-wise इम्पोर्टेन्ट प्रश्न भी। इसके अलावा आपको इस बुक में कुछ पुराने पेपर्स भी मिलेंगे।

4. Kiran’s Railway (RRBs) Group ‘D’ Level-1 Posts 2018 Solved Papers-English(2525)

Jagranjosh

अगर आप पुराने पेपर्स के द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो ये बुक भी एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें आपको पिछले वर्षों के 45 Sets (Solved) मिलेंगे और ये आपको तैयारी में काफी मदद करेंगे। 

5. RRC Level-I Posts Group-D 2019 by Vijeta Competitions

Jagranjosh

इस बुक में आपको  Railway Recruitment Cell (RRC) द्वारा Level-1 Post के लिए कराए गए एग्ज़ाम्स के प्रश्न देखने को मिलेंगे। इसमें आपको Assistant (Workshop), Assistant Bridge, Assistant Points man इत्यादि एग्ज़ाम्स में पूछे गए प्रश्न देखने को मिलेंगे।

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News