कक्षा 12वीं के बाद साइंस छात्रों के लिए यह भी होते हैं करियर विकल्प जिनसे आप अब तक थे अनजान!

Oct 17, 2017, 16:53 IST

यहाँ हम साइंस स्टुडेंट्स के लिए कक्षा 12वीं के बाद मौजूद बेहतरीन करियर ऑप्शंस के बारे में परिचित करवाएंगे जिनसे आप पा सकते हैं एक सफ़ल करियर। क्या होंगे ज़रूरी कोर्सेज और कैसे होंगे नौकरी के लिए अवसर, हर ज़रूरी जानकारी है यहाँ।

Best Career Options after Class 12 Science Stream
Best Career Options after Class 12 Science Stream

12वीं के बाद करियर की दिशा को लेकर विद्यार्थियों के मन में कई सवाल होते हैं जैसे कौन-सी स्ट्रीम चुनें, प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिला लें या पारंपरिक डिग्री हासिल करें इत्यादि। साइंस स्‍ट्रीम से 12वीं करने के बाद अकसर स्‍टूडेंट्स डॉक्‍टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी स्‍टूडेंट्स हैं जिनकी रूचि डॉक्‍टर या इंजीनियर बनने में तो नहीं होती लेकिन उन्‍हें इसके अलावा कोई अन्य कोई ऑप्शंस भी समझ में नहीं आते और वे अपने करियर को  लेकर कंफ्यूज़ रहते हैं। विद्यार्थी शायद इस बात से अपरिचित हैं कि साइंस एक बहुत बड़ी स्‍ट्रीम हैं जिसमें एक या दो नहीं बल्कि ढेरों विकल्‍प मौजूद हैं। हम इस लेख के द्वारा आज अपने छात्रों को कुछ ऐसे ही ऑप्शंस के बारे में बतायेंगे जो आपको अपने करियर में एक अलग मुकाम हासिल करने में मदद करेंगे।

बोर्ड परीक्षा में करना चाहते हैं टॉप? तो पढ़ाई शुरू करने के लिए यह होगा सबसे उचित समय

साइंस के छात्रों के लिए 12वीं कक्षा के बाद मौजूद महत्वपूर्ण और ट्रेंडिंग कोर्सेज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

1. इंजीनियरिंग

लगभग हर साइंस छात्र के दिमाग में 12वीं कक्षा पास करते ही सबसे पहला कोर्स जो दिमाग में आता है वो है इंजीनियरिंग। यह ऑप्शन साइंस छात्रों के लिए मौजूद परंपरागत कोर्सेज में से एक है जिसकी मुख्य वजह है इंडस्ट्री के हर क्षेत्र में इंजीनियरस की बढ़ती हुई मांग।

लम्बे-लम्बे हाइवेज, ब्रिज और गगनचुम्बी इमारतों से लेकर ऑटोमोबाइल और टेलीकम्यूनिकेशन तक, इंसान के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए किये जाने वाले हर प्रयास में इंजीनियर की ज़रूरत होती है। इसलिए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरियों की कमी कभी नहीं हो सकती।

2. मेडिसिन

यह साइंस छात्रों के बीच दूसरी सबसे प्रचलित स्ट्रीम है। एमबीबीएस के लिए एंट्रेंस टेस्ट से लेके मुख्य कोर्स पूरा होने तक की मुश्किल पढ़ाई करते हुए, डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के सामने निजी व सरकारी हस्पतालों में नौकरी के अनेक अवसर मौजूद रहते हैं जिनसे इन्हें भगवान् का दूसरा रूप होने का दर्जा तो मिलता ही है साथ ही अच्छी कमाई भी होती है।

3. अल्टरनेटिव मेडिसिन 
जो छात्र एमबीबीएस नहीं करना चाहते या किसी कारणवश इसमें दाखिला लेने से असमर्थ रहते हैं उनके लिए अल्टरनेटिव मेडिसिन  एक बेहतरीन विकल्प के रूप में मौजूद है। इसमें होमियोपैथी, यूनानी, आयुर्वेद जैसे कई महत्वपूर्ण कैरियर विकल्प आते हैं, जो आपको एक डॉक्टर के रूप में स्थापित कर सकते हैं। बैचलर इन होमियोपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी, बैचलर इन आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी, के अतिरिक्त योग, फिजियोथेरपी जैसे पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनको आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा और JEE दोनों में करोगे टॉप अगर अपनाओगे ये 5 टिप्स

4. बायोटेक्नोलॉजी 
रिसर्च और तकनीक में रूचि रहने वाले छात्रों के लिए बायोटेक्नोलॉजी का क्षेत्र बेस्ट है। बायो तकनीक का इस्तेमाल कृषि से लेकर आधुनिक उद्योग जगत तक बढ़ता जा रहा है। जहाँ औद्योगिक क्षेत्र इस तकनीक का इस्तेमाल फूड एंड बेवरेजेस, टैक्सटाइल, मेडिसिन एंड फार्मास्युटिकल्स, आदि में होता है वहीं दूसरी ओर कृषि, पशुपालन, न्यूट्रिशन और पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में भी इस विज्ञानधारा का प्रयोग किया जाता है। स्कूल के बाद विद्यार्थी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम जैसे की बीएससी, बीई, बीटेक कर सकता है।  तकनीकी ज्ञान के साथ साथ प्रबंधन कौशल सीखने के लिहाज़ से इसके बाद एमबीए करना बेहतर होगा।

5. एस्ट्रो-फिजिक्स

चाँद-सितारों की दुनिया बचपन से ही हर विद्यार्थी को चकित करती आई है। वहीँ कुछ विद्यार्थियों को तो सितारों और गैलेक्‍सीज़ में ख़ास दिलचस्पी रहती है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद एस्ट्रो-फिजिक्स में रोमांचक करियर चुनना बेहद सफ़ल रहेगा। इसके लिए आपको बीएससी की डिग्री लेनी होगी जहां आपके विषयों में फिजिक्स एवं गणित मुख्य विषय होंगे। इसके बाद अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए मास्टर्स कारण उचित रहेगा। एस्ट्रोफिजिक्स में डॉक्टरेट करने के बाद स्टूडेंट्स इसरो जैसे रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में साइंटिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। 

6. डेयरी साइंस

आज़ादी के कुछ सालों बाद भारत में शुरू की गयी दुग्ध क्रांति के बाद डेयरी उद्योग में खासी तेजी आई थी। इसी का नतीजा है कि आज दुनियाभर में डेयरी प्रोडक्शन के क्षेत्र में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। इस क्षेत्र से जुड़ी मुख्या जॉब्स हैं: मिल्क प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, स्टोरेज और डिस्ट्रिब्यूशन. इस क्षेत्र में रोज़गार पाने के लिए विद्यार्थियों को ऑल इंडिया बेसिस पर एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद डेयरी टेक्नोलॉजी के कोर्स में दाखिला लेना होगा जिसकी अवधि पांच साल की है जिसमें छह महीने की इंटर्नशिप भी शामिल है।

डेयरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, बीटेक या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद विद्यार्थी किसी भी डेयरी प्लांट में क्वालिटी इंजीनियर या रिसर्चर के रूप में काम करते हुए आकर्षित वेतन पा सकते हैं।

7. रोबोटिक साइंस

रोबोट एक ‘इलेक्ट्रोमैकेनिकल मशीन’ है, जो उसमें इनस्टॉल किये कम्प्यूटर या इलेक्ट्रनिक प्रोग्रामिंग के आधार पर कोई भी कार्य खुद करती है। आज इसका इस्तेमाल तकरीबन हर क्षेत्र में होने लगा है, जैसे- हार्ट सर्जरी, कार असेम्बलिंग, स्पेस सर्च, डिफेन्स फील्ड, लैंडमाइंस, आदि।  इस क्षेत्र में आने के लिए आप साइंस से 12वीं कक्षा पास करने के बाद इससे जुड़े कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स जैसे कि ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, एडवांस्‍ड रोबोटिक्स सिस्टम, आदि में दाखिल हो सकते हैं। तकनीक के क्षेत्र में बढ़ते विकास के चलते रोबोटिक्स करियर और सैलरी के मामले में बेहतरीन कोर्स साबित हो सकता है।

बोर्ड परीक्षा में परफेक्ट उत्तर लिखने के ये तरीके हैं सबसे आसान व महत्वपूर्ण!!!

8. नैनो-टेक्नोलॉजी

नैनो टेक्नोलॉजी का अर्थ है साइंस ऑफ मिनिएचर जिसमें अणुओं और परमाणुओं का अध्यन करते हुए अति सूक्ष्म आकार वाले तत्वों को बनाया जाता है। इस तकनीक का इस्तेमाल मेडिकल साइंस, पर्यावरण विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉस्मेटिक्स, सिक्योरिटी, फैब्रिक्स, आदि क्षेत्रों में होता है। पूरी दुनिया में नैनो टेक्नोलॉजी के बढ़ते बिज़नेस के चलते इसमें रोज़गार के अवसरों में भी तेज़ी से बढ़ावा हो रहा है। साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद नैनो टेक्‍नोलॉजी में बीएससी या बीटेक और उसके बाद इसी सब्‍जेक्‍ट में एमएससी या एमटेक करके इस क्षेत्र में शानदार करियर बनाया जा सकता है।

निष्कर्ष

बेशक साइंस के छात्रों के लिए करियर के अवसरों की कमी नहीं है लेकिन एक बेहतरीन करियर का चुनाव किसी के सुझाव से ज़्यादा अपनी रूचि और क्षमता से प्रभावित होना चाहिए जो आपको जीवन में शांति और संतुष्टि के भाव दे सके। इसलिए विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद उसी कोर्स का चुनाव करें जिससे वे अपने मनपसंद करियर अपनाते हुए सफ़ल के शिखर तक पहुँच सकें।

Gurmeet Kaur
Gurmeet Kaur

Assistant Manager

Gurmeet Kaur is an Education Industry Professional with 10 years of experience in teaching and creating digital content. She is a Science graduate and has a PG diploma in Computer Applications. At jagranjosh.com, she creates content on Science and Mathematics for school students. She creates explainer and analytical articles aimed at providing academic guidance to students. She can be reached at gurmeet.kaur@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News