जिस तरह से समंदर की लहरों को गिनकर उसकी गहराई का अंदाज़ा लगा पाना संभव नहीं है या फिर सूरज की किरणों के आधार पर उसकी ताकत को नहीं समझा जा सकता है| ठीक उसी तरह से किसी एक इम्तिहान के नतीजे के आधार पर किसी के दो आंखों में बंद सपनों का हिसाब-किताब लगाना संभव नहीं हो सकता है| लेकिन क्या कहा जाये, अब तो नफ़े-नुकसान के फिराक में आज इंसान ने ख्वाबों को गिनना भी शुरू कर दिया है और वह भी किसी एक परीक्षा के परिणाम के आधार पर| ये बातें आज मैं आप लोगों से इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि अभी कुछ ही देर बाद बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजा आने वाले हैं । लाखों स्टूडेंट्स औऱ उनके माता-पिता फिर से एक बार नंबर के भंवर में अपने उम्मीदों की कश्तियाँ तैराने को बेताब होंगे अभी । अंकों के आधार पर ही नये-नये सपने बुन रहें होंगे | लेकिन सच्चाई तो यह है कि नंबर सिर्फ एक आंकड़े से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं । दुनिया के किसी भी नंबर में वह ताकत नहीं जो किसी बच्चे के हुनर औऱ उसकी काबलियत की सही-सही गवाही दे दे। आज मैं तो तमाम अभिभावक से यही उम्मीद करूँगा कि आपके बच्चे का जैसा भी रिजल्ट आये, आप अपने उनका हौसला जरुर बढ़ाएंगे| बच्चे को मिले मार्क्स के आधार पर उनके वजूद को आंकने की भूल कभी मत कीजियेगा आप । बच्चों, क्या कभी आपने सोचा है कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की परीक्षा का परिणाम कैसा आता था| या फिर प्रेमचंद ने कितनी और कौन-कौन सी परीक्षाएं पास की थीं| मैं तमाम बच्चों से भी यही कहूंगा कि अपने-आप से बात-चीत करो और अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने का प्रयास करो | उसे ही अपनी ताकत बनाओ और फिर लग जाओ उसे निखारने में| कम या ज्यादा के हिसाब-किताब से दूर एक नई औऱ अनूठी दुनिया तुम्हारे इंतजार में पलकें बिछाए बैठी है। उनसे नजरे मिलोओ, सच का सामना करो और तब तक संघर्ष करते रहो जब तक आखिरी जीत ना मिल जाए। इन तमाम बातों के बावजूद भी आखिर क्यों अंकों के पीछे भागते हैं स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता? दरअसल में सभी यही समझते हैं कि परीक्षा में अगर अच्छे मार्क्स आयेंगे तब बड़े कॉलेज में दाखिला मिलेगा | फिर क्या |जिंदगी तो संवर ही जाएगी | लेकिन ऐसी बातें नहीं हैं| मैं अपनी जिंदगी के अनुभवों के आधार पर इतना तो जरुर कह सकता हूँ कि एक बड़े साधारण से कॉलेज से भी पढाई करके शिखर तक की यात्रा की जा सकती है | अपनी जिंदगी में अबतक मैंने ऐसे सैकड़ों उदहारण मैंने देखें हैं कि कैसे एक स्टूडेंट्स मामूली से कॉलेज में पढ़ते हुए उन ऊँचाइयों को भी छुआ है जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की थी | जरुर कॉलेज महत्वपूर्ण है लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप कितनी मेहनत करते हैं | आप कितने समर्पण भाव से पढाई में लगे हैं | आपमें कितनी प्यास है कुछ नया करने की | मुझे यकीन है, पूरा यकीन है कि आज जब आप अपना रिजल्ट देखें तब उनमे मिले अंकों से अपना मूल्यांकन न करते हुए पूरे उत्साह के साथ आगे की जिंदगी को खुबसूरत बनाने में जुट जायेंगे | और अगर आप ऐसा करते हैं तब एक दिन जरुर इतिहास आपको याद करेगा | मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं | |
एक्सपर्ट को जानें
|
JoSAA कैसे आयोजित करेगा JEE Main 2018 की काउंसलिंग प्रक्रिया, जानें इस लेख में
कैसे चुनें JEE और NEET की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट? जानें इस लेख में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation