बिहार बोर्ड: कक्षा 12- रसायन विज्ञान के लिए मॉडल पेपर

Jan 29, 2019, 17:22 IST

बिहार बोर्ड कक्षा 12- रसायन विज्ञान के लिए मॉडल पेपर्स यहाँ पर उपलब्ध हैं. छात्र इस लेख में दिए गए सभी मॉडल पेपर्स की अच्छी तरह प्रैक्टिस करें जिससे उनकी पकड़ इस विषय पर और मजबूत बने तथा प्रैक्टिस से आपको यह भी समझ आएगा की एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं.

Class 12 Chemistry Model Paper
Class 12 Chemistry Model Paper

बिहार बोर्ड कक्षा 12 - रसायन विज्ञान के लिए मॉडल पेपर्स यहाँ पर उपलब्ध हैं. ये मॉडल पेपर्स बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित किये गए हैं. ये मॉडल पेपर्स बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रसायन विज्ञान विषय के नवीनतम एग्जाम पैटर्न पर आधारित हैं और रसायन विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण हैं.

इन मॉडल पेपर्स को देखने के बाद विद्यार्थियों को यह समझ आ जायेगा कि कक्षा 12वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जातें हैं.

अक्सर एग्जाम को लेकर विद्यार्थियों में सबसे बड़ा डर यह होता है कि पता नहीं एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे? यहाँ तक की अच्छी तैयारी होने के बावजूद विद्यार्थियों को एग्जाम में आने वाले प्रश्नों को लेकर काफी उलझन रहती है. इन मॉडल पेपर्स की मदद से विद्यार्थियों की यह उलझन भी दूर हो जाएगी.

विद्यार्थी अगर इन मॉडल पेपर्स को ईमानदारी से हल करेंगे तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. परीक्षा में पूरा पेपर हल करने के लिए विद्यार्थियों को समय प्रबंधन की जानकारी होना अति आवश्यक है. इन मॉडल पेपर्स को हल करने के बाद विद्यार्थी समय प्रबंधन की कला भी आसानी से सीख जाएंगे.

बिहार बोर्ड कक्षा 12- जीव विज्ञान (Biology) विषय के लिए मॉडल पेपर

मॉडल पेपर (सेट 1) से कुछ चुनिंदा सवाल उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं -

प्रश्न. एक आयनिक यौगिक में A ion इकाई सेल के घन के कोणों पर है तथा B ion फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम सूत्र होगा।

a. AB

b. A2B

c . AB3

d. A3B

प्रश्न. निम्नलिखित में कौन अणु संख्य गुण नहीं है।

क. परासरण दाब

ख. क्वथनांक का उन्नयन

ग. वाष्प दाब

घ. हिमांक का अवनमन

प्रश्न. एक घोल जिसमें 6ग्रा यूरिया 90ग्रा जल में उपस्थित है, उसका वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन निम्नलिखित में किस के बराबर है?

क. 0.02

ख. 0.04

ग. 0.60

घ. 0.03

प्रश्न. विशिष्ट चालकता की इकाई होती है

क. Ohm cm‒1

ख. Ohm cm‒2

ग. Ohm‒1 cm‒1

घ. Ohm‒1 cm‒2

प्रश्न. किसी पदार्थ के अभिक्रिया की दर निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है

क. परमाणु द्रव्यमान

ख. समतुल्य द्रव्यमान

ग. अणु द्रव्यमान

ग. सक्रिय मात्रा

प्रश्न. कुहासा कोलॉइडी विलयन में

क. द्रव कण गैस में परिक्षिप्त रहते हैं।

ख. गैसीय कण द्रव में परिक्षिप्त रहते हैं।

ग. ठोस कण द्रव में परिक्षिप्त रहते हैं।

घ. ठोस कण गैस में परिक्षिप्त रहते हैं।

प्रश्न. सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण प्रायः निम्नलिखित में किस विधि द्वारा किया जाता है?  

क. फेन उत्पादन विधि

ख. जारण

ग. गुरूत्व

घ. कार्बन के द्वारा अवकरण

प्रश्न. अमोनिया को निम्नलिखित में किसके द्वारा शुष्क किया जाता है?

क. CaO

ख. P4O10

ग. conc. H2SO4

घ. CaCl2 (anh)

प्रश्न. निम्नलिखित में किसका बन्ध ऊर्जा सबसे अधिक है?

क. O-O

ख. s-s

ग. Se-Se

घ.  Te-Te

प्रश्न. निम्नलिखित में कौन-सा आयन रंगहीन है?

क. Cu+  

ख. Co2+

ग. Ni2+

घ.   Fe3+

.

.

.

अन्य सवाल आपको मॉडल पेपर की PDF में मिलेंगे.

बिहार बोर्ड कक्षा 12 - रसायन विज्ञान विषय का मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

ज़रूरी नोट: यहाँ दिए गए पेपर का पैटर्न व सैंपल प्रश्नों का आधार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान विषय के लिए उपलब्ध मॉडल पेपर था. परन्तु बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं तथा 12वीं के नतीजों की घोषणा के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में कुछ बदलाव किये गए और पहले दिए गए मॉडल पेपर्स की जगह हर विषय के लिए नए मॉडल पेपर डाल दिए गए हैं जो पुराने पैटर्न पर आधारित हैं. इसलिए अभी हम बिहार बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले मौजूदा मॉडल पेपर्स उपलब्ध करवा रहे हैं.

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News