बिहार बोर्ड कक्षा 12 - गणित विषय के लिए मॉडल पेपर्स यहाँ पर उपलब्ध है. यह मॉडल पेपर्स बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित किये गए हैं. यह मॉडल पेपर्स बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के गणित विषय के नवीनतम एग्जाम पैटर्न पर आधारित हैं और गणित विषय की बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
गणित विषय बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के महत्वपूर्ण विषयों में से एक है. इस विषय में अचे अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अभ्यास करना बहुत ज़रूरी है और यह मॉडल पेपर्स विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में बहुत सहयोग करेंगे.
गणित विषय के मॉडल पेपर का पैटर्न:
यहाँ पर हमने विषय के कई मॉडल पेपर्स उपलब्ध कराएं हैं. हर एक मॉडल पेपर 100 अंकों का है.
इस विषय के सभी मॉडल पेपर में दो खण्ड हैं - खंड I और खंड II
खंड I में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (multiple choice questions with single correct answer) जिसे हल करने के लिए एक घंटे का समय निर्धारित है. विद्यार्थियों को एक घंटे के आलावा 10 मिनट का अतिरिक्त समय पेपर को पढ़ने के लिए मिलता है इस दौरान विद्यार्थियों को कुछ भी लिखने की अनुमति हैं होती है.
खंड II में सभी प्रश्न गैर वस्तुनिष्ठ (Non-Objective) हैं. इनके बारे में और ज़्यादा जानकारी आपको विषय विषय का मॉडल पेपर देखने के बाद होगी.
मॉडल पेपर (सेट 1) से कुछ चुनिंदा सवाल उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए हैं -
प्रश्न. त्रिज्या r के सापेक्ष व्रत के क्षेत्रफल की परिवर्तन की दर, जब r = 14 सेo मीo है
(a) 3 x2 + 4
(b) 3x2
(c) 6 x
(d) 3 x
अन्य सवाल आपको मॉडल पेपर की PDF में मिलेंगे.
ज़रूरी नोट: यहाँ दिए गए पेपर का पैटर्न व सैंपल प्रश्नों का आधार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12वीं गणित विषय के लिए उपलब्ध मॉडल पेपर था . परन्तु बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं तथा 12वीं के नतीजों की घोषणा के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में कुछ बदलाव किये गए और पहले दिए गए मॉडल पेपर्स की जगह हर विषय के लिए नए मॉडल पेपर डाल दिए गए हैं जो पुराने पैटर्न पर आधारित हैं. इसलिए अभी हम बिहार बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले मौजूदा मॉडल पेपर्स उपलब्ध करवा रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation