Bihar Teacher Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और बिहार शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से बीएड पास उम्मीदवारों की शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम को रोकने का फैसला किया है।24-26 अगस्त तक आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में लगभग 3.9 लाख बीएड पास उम्मीदवारों ने प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 तक के लिए आवेदन किया था। इस संबंध में एक बैठक मंगलवार को पटना में हुई, जहां बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और राज्य के शिक्षा अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने सर्वसम्मति से बीएड पास अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोकने का निर्णय लिया हैI
उल्लेखनीय है कि बिहार ने जून 2023 में शिक्षकों के 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की तिथि जिसमें बी.एड और बीटीसी दोनों ही उम्मीदवारों ने आवेदन किये थे हालांकि जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने एक फैसले में निर्णय दिया कि कक्षा 1 से 5 तक के लिए केवल बीटीसी उम्मीदवार योग्य हैं और बीएड उम्मीदवार योग्य नहीं हैंI इसके बाद अलग-अलग राज्यों की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया हैI
सुप्रीमकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर अब बिहार लोक सेवा आयोग ने भी ये फैसला किया है कि अब वो केवल बीटीसी उम्मीदवारों के परिणाम जारी करेगा बीएड उम्मीदवारों के परिणाम नहीं जारी करेगाI
इसके साथ ही मीटिंग में मौजूदा शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम की मेरिट लिस्ट पर भी बात की गई। एक समान अंक वाले अभ्यर्थियों की मेरिट का निर्धारण किस प्रकार किया जाएगा?
वहीं बीएड के अभ्यर्थियों का रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग कोर्ट में गई है। विभाग से निर्देश प्राप्त होने और कोर्ट के मार्गदर्शन के बाद ही बीएड के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि उसके पहले माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण का परिणाम इसी माह जारी होगा ये परिणाम 18 से 25 सितम्बर के बीच जारी होगा I
Comments
All Comments (0)
Join the conversation