PSEB 12th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम (PSEB 12th Result 2022) आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध होगा. इस वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. तीनों स्ट्रीम को मिलाकर इस साल 96.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है कि लुधियाना की रहने वाली बाइक मैकेनिक की बेटी अर्शदीप कौर ने. आइए जानते है की कौन है अर्शदीप कौर और क्या है उनका जीवन का लक्ष्य.
PSEB 12th Toppers: ये हैं टॉपर्स
इस साल टॉप 3 में तीनों लड़कियां हैं. |
अर्शदीप कौर- 497/500 |
अर्शप्रीत कौर- 497/500 |
कुलविंदर कौर- 497/500 |
अर्शदीप कौर कौन है?
लुधियाना की रहने वाली बाइक मैकेनिक की बेटी अर्शदीप कौर ने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. अर्शदीप कौर ने 12वीं कक्षा के कला संकाय में पंजाब में पहला स्थान हासिल कर अपने माता-पिता और शहर का नाम रोशन किया है. अर्शदीप कौर शिमलापुरी के तेजा सिंह सुतंतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं. उनके पंजाब में टॉप करने पर स्कूल प्रबंधन और मोहल्ले के लोगों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.
रोजाना कितने घंटे पढ़ती है अर्शदीप कौर?
बता दें अच्छी मेहनत एवं जज्बे की बदौलत किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. अर्शदीप ने बताया कि वे रोजाना सात से आठ घंटे पढ़ती थी. अर्शदीप कौर ने कहा कि पंजाब में टॉप करने पर उसे बेहद खुशी है. वहीं माता-पिता एवं स्कूल प्रिंसिपल हरजीत कौर भी खुश हैं. अर्शदीप कौर ने कहा कि उनकी इस कामयाबी में उसके माता-पिता के बाद स्कूल टीचर का बहुत बड़ा योगदान है. उनके बताए टिप्स और शिक्षा की वजह से वे पंजाब में टॉप कर सकी है.
अर्शदीप कौर के परिवार क्या है उनका लक्ष्य?
अर्शदीप कौर की माता गृहिणी हैं तथा पिता स्कूटर मैकेनिक हैं. अर्शदीप के अतिरिक्त उसका एक भाई और एक बहन हैं. वे बताती हैं कि तीनों को पढ़ाने के लिए उसके पिता ने हमेशा साथ दिया. उन्हीं की बदौलत वे आगे बढ़ सकी. अर्शदीप कौर का कहना है कि वे आईएएस बनकर समाज हेतु काम करना चाहती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation