बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 30वां न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है. उक्त परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.
बिहार 30वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन 27 एवं 28 नवंबर 2018 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन कॉल लेटर उम्मीदवारों के आयोग द्वारा भेजे जाएंगे.
असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के अंतर्गत कुल 349 पद रिक्त हैं. इन पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से विधि स्नातक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन के पात्र थे.
BPSC 30वां न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम
BPSC 30वां न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आंसर की जारी, चेक करें @ bpsc.bih.nic
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 30वां न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आंसर की जारी किया है. उक्त परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आंसर की कि जांच कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार 30वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन 27 एवं 28 नवंबर 2018 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र थे. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अंतिम चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जायेगा.
आयोग द्वारा जारी संछिप्त अधिसूचना के अनुसार अगर किसी भी उम्मीदवार को दिए गए आंसर की को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति है, तो वे स्पीड पोस्ट द्वारा 8 दिसंबर 2018 शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति इस पते पर दर्ज करा सकते हैं-कंबाइंड सेक्रेटरी कम एग्जाम कंट्रोलर, बिहार लोक सेवा आयोग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना – 800001. उम्मीदवारों को अपने आपति पत्र पर अपने नाम, रोल नंबर और पता का जिक्र करना आवश्यक है.
BPSC 30वां न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आंसर की
बिहार 30वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करें @ bpsc.bih.nic.in
बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार 30वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे 17 नवंबर से आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार 30वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन 27 एवं 28 नवंबर 2018 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अंतिम चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जायेगा.
उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग के वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा जिसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड
बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा 2018: तिथि जारी @ चेक ऑफिसियल डिटेल्स
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 30वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा आगामी 27 नवंबर एवं 28 नवंबर 2018 को आयोजित किया जायेगा. आयोग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा के माध्यम से असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर नियुक्ति की जानी है.
असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के अंतर्गत कुल 349 पद रिक्त हैं. इन पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से विधि स्नातक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन के पात्र थे. पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2018 थी.
प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. इनमें सामान्य अध्ययन के 100 अंक और विधि के 150 अंक निर्धारित होंगे. इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बुलाया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को ऑनलाइन कॉल लैटर भेजा जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी. इंटरव्यू के लिए 100 अंक निर्धारित हैं. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शीघ्र जारी किए जाएंगे, उम्मीदवार आधिकारिक वेब साईट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation