भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) ने आज JE TTA 2016 का परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट externalbsnlexam.com पर जारी कर दिया है. बीएसएनएल द्वारा JE TTA परीक्षा 2016 का आयोजन 25 सितम्बर से 29 सितम्बर 2016 के बीच जूनियर इंजीनियर-टेलिकॉम टेक्निकल असिस्टेंट(JE TTA) के 2700 रिक्त पदों के लिए किया गया था.
बीएसएनएल द्वारा इस परीक्षा का परिणाम घोषित करना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इस परीक्षा में शामिल हुए बहुत से उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज की थी. आपत्ति दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के अनुसार अक्टूबर माह में JE TTA परीक्षा 2016 के लिए प्रकाशित आंसर की त्रुटिपूर्ण था. उम्मीदवारों का इस परीक्षा परिणाम को लेकर सकारात्मक रुख नही है क्योंकि उनके अनुसार यह परिणाम पूर्व में जारी किये गए त्रुटिपूर्ण उत्तरकुंजी के आधार पर ही प्रकाशित की गयी है.
संगठन ने इन आपत्तियों के सम्बन्ध में बिना कुछ चर्चा किये क्षेत्र-वार JE TTA परीक्षा 2016 में सफल घोषित किये गए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिया है. कुल 27 क्षेत्रों के लिए क्षेत्र-वार परीक्षा परिणाम जारी किया गया है जो इस प्रकार है- अंडमान एवं निकोबार, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चेन्नई, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर-पूर्व-I, नॉर्थ ईस्ट-II, उत्तरी टेलीकॉम क्षेत्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तरांचल एवं पश्चिम बंगाल.
बीएसएनएल द्वारा जूनियर इंजीनियर-टेलिकॉम टेक्निकल असिस्टेंट(JE TTA) के पदों के लिए JE TTA परीक्षा 2016 के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा. दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया इस वर्ष के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2016 तक पूरा कर लिया जायेगा. दस्तावेज सत्यापन के बाद फरवरी माह तक सभी उम्मीदवारों को ऑफर लेटर जारी कर दिया जायेगा. वैसे उम्मीदवार JE TTA परीक्षा 2016 में शामिल हुए थे वे बीएसएनएल के अधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिये लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
JE TTA परीक्षा 2016 के परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें.
नाल्को में ग्रेजुएट इंजीनियर के लिए निकली है 115 वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
पारीछा तापीय विद्युत परियोजना ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं अन्य पदों की भर्ती निकाली
MRVCL ने गेट 2018 के माध्यम से प्रोजेक्ट इंजीनियर के 34 पदों भर्ती निकाली
BARC OCES ने एग्जाम रिजल्ट 2018 जारी किया; Barconlineexam.in के माध्यम से चेक करें