हम सभी को टेलिविज़न पर एक सौन्दर्य प्रतियोगिता (ब्यूटी पेजेंट) या आईपीएल मैच देखना बहुत अच्छा लगता है. लेकिन, क्या कभी आपने यह सोचा है कि इन शानदार इवेंट्स का आयोजन करने के लिए कितने ज्यादा एफर्ट्स करने पड़ते हैं या फिर, कौन इन इवेंट्स को इतने बढ़िया तरीके से आयोजित करता है? ..... इन प्रश्नों का जवाब दो शब्दों में दिया जा सकता है: इवेंट मैनेजमेंट. हाल के कुछ वर्षों में इवेंट मैनेजमेंट की तरफ स्टूडेंट्स का रुझान काफी बढ़ा है. इसलिये, आइये व्यापक चर्चा करें कि इवेंट मैनेजमेंट क्या है और यह भी समझें कि आप इस फील्ड में अपना करियर कैसे शुरू कर सकते हैं?
इवेंट मैनेजमेंट क्या है?
इवेंट मैनेजमेंट एक डायनामिक फील्ड है जिसमें आपके टेक्निकल और क्रिएटिव स्किल्स की परख की जाती है. कांफ्रेंसेज, मीटिंग्स और कॉन्वोकेशन्स जैसे फॉर्मल इवेंट्स सहित बर्थडे पार्टीज, कॉन्सर्ट्स, वेडिंग्स, फेस्टिवल्स और अन्य कई केज्यूल इवेंट्स सहित सभी इवेंट्स/ प्रोग्राम्स के लिए इवेंट मैनेजर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है. इस स्पेशलाइजेशन का लक्ष्य ऑडियंस के लिए एक यादगार इवेंट का आयोजन करना होता है.
आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स क्यों करें?
पूरी शानोशौकत और तड़क-भड़क के साथ बड़े-बड़े इवेंट्स का आयोजन करना शायद आपको आसान काम लगता हो लेकिन, किसी भी अन्य पेशे की तरह इस पेशे में भी बहुत से काम बहुत महत्वपूर्ण होने के बावजूद किसी गिनती में नहीं आते हैं.
अगर आप क्लाइंट द्वारा आपको सौंपे गए सभी इवेंट्स को बहुत शानदार तरीके से करना चाहते हैं तो आपको बिजनेस कौशल और एक विज़न विकसित करना होगा ताकि आप चुनौतियों का हमेशा सामना कर सकें और हरेक व्यक्ति का दिल जीत सकें. इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री प्राप्त होने पर न केवल आपको एक एजुकेटेड प्रोफेशनल के तौर पर पहचान मिलती है बल्कि इससे आप आबंटित संसाधनों जैसेकि, समय, धन, मैनपॉवर और स्पेस से अधिकतम लाभ उठाने के बारे में बेहतर तरीके से सोचने में सक्षम हो जाते हैं. इस प्रोग्राम से प्लानिंग में शामिल विभिन्न फैक्ट्स के बारे में आपकी समझ बढ़ेगी और आप सभी किस्म के इवेंट्स का सफलतापूर्वक आयोजन कर सकेंगे.
इवेंट मैनेजमेंट में टॉप कोर्सेज
आप इवेंट मैनेजमेंट की फील्ड में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज कर सकते हैं. चाहे वह कोई शॉर्ट टर्म कोर्स हो या कार्यरत पेशेवरों के लिए इंटेंसिव कोर्सेज, इन सभी कोर्सेज का लक्ष्य आपके स्किल्स को निखारना होता है ताकि आप इस फील्ड में माहिर बन सकें. इसलिये, अगर आपका रुझान होस्ट बनने और किसी भी लेवल पर इवेंट्स का आयोजन करने की तरफ है तो आपके लिए किसी भी इवेंट को आयोजित करने की आर्ट औपचारिक तौर पर सीखना बेहतर रहेगा. इससे न केवल आपके क्लाइंट्स की आपको तारीफ मिलेगी बल्कि यह कोर्स करने पर आप टिकाऊ पेशेवर संबंध कायम करना भी सीख लेंगे.
- डिप्लोमा
आप कम आयु में इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं. डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी विषय सहित अपनी 10 वीं और 12 वीं क्लास के एग्जाम्स कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास करने होंगे. डिप्लोमा कोर्स करने का सबसे ज्यादा फायदा इस कोर्स की अवधि है. आप केवल 1 वर्ष में अपना डिप्लोमा कोर्स करके इवेंट मैनेजमेंट से संबद्ध इंडस्ट्रीज में अपना करियर शुरू कर सकते हैं.
- अंडरग्रेजुएट
अंडरग्रेजुएट कोर्स करने के लिए आपने अपनी 10 वीं और 12 वीं क्लास के एग्जाम्स में कम से कम 50% मार्क्स प्राप्त किये हों. फिर आप इवेंट मैनेजमेंट में बीए या बीबीए की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे. दिलचस्प बात यह है कि इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष है और इस दौरान आप इंटर्नशिप में काम करके मौजूदा इंडस्ट्री ट्रेंड्स की अच्छी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- पोस्टग्रेजुएट
इवेंट मैनेजमेंट की फील्ड में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री करियर ग्रोथ की ओर आपका अगला कदम साबित होती है. अगर आप अपने करियर के शुरू के वर्षों में ही मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपके लिए इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए या पीजीडीएम की डिग्री प्राप्त करना काफी फायदेमंद रहेगा. यह कोर्स करने के लिए आपके पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के तहत टॉप सब्जेक्ट ऑप्शन्स
अगर आप इवेंट मैनेजमेंट में अपना सफल करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी रूचि के अनुसार एक सही स्पेशलाइजेशन कोर्स चुनना होगा. किसी भी अन्य फील्ड की तरह ही, इवेंट मैनेजमेंट में भी कई स्टडी स्ट्रीम्स हैं. ये कोर्सेज स्टूडेंट्स को विभिन्न लेवल्स और विभिन्न किस्म के इवेंट्स आयोजित करने की कला में माहिर बनाने में मददगार हैं. किसी इवेंट को आयोजित करने के लिए जरुरी विभिन्न एक्टिविटीज में भी ये कोर्सेज स्टूडेंट्स को माहिर बनाते हैं. इवेंट मैनेजमेंट की फील्ड में उपलब्ध विभिन्न महत्वपूर्ण कोर्स ऑप्शन्स निम्नलिखित हैं:
- इवेंट प्लानिंग: यह इवेंट मैनेजमेंट का सबसे ज्यादा पसंदीदा कोर्स है जिसके तहत किसी इवेंट की व्यापक प्लानिंग प्रोसेस और उस इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जरुरी कार्यों को शामिल किया जाता है.
- इवेंट मार्केटिंग: यह एक अन्य पसंदीदा कोर्स है जिसके तहत किसी इवेंट की एडवरटाइजिंग, सेल्स और प्रमोशन संबंधी कार्य शामिल होते हैं. इस कोर्स में मार्केटिंग के विभिन्न प्रकारों की जानकारी भी दी जाती है. इस जानकारी का इस्तेमाल किसी इवेंट को अच्छे तरीके से आयोजित करने के लिए किया जाता है.
- बजटिंग एंड कॉस्टिंग ऑफ़ इवेंट्स: यह कोर्स भी अपनी तरफ स्टूडेंट्स का ध्यान आकर्षित करता है. इस कोर्स के तहत, आप किसी भी इवेंट को आयोजित करने के लिए जरुरी प्रोडक्शन कॉस्ट के मैनेजमेंट और बजट के आबंटन तथा हरेक क्षेत्र की कॉस्ट से संबद्ध आवश्यक कौशल हासिल कर लेंगे.
- पब्लिक रिलेशन्स: अगर आप लोगों के पसंदीदा पर्सन हैं और मीडिया तथा लोगों द्वारा कभी न खत्म होने वाले प्रश्नों के बेहतरीन जवाब दे सकते हैं तो ‘पब्लिक रिलेशन’ का यह कोर्स आपके लिए ही बना है. पीआर मैनेजर्स को सेलिब्रिटीज़, बिजनेस लीडर्स, विभिन्न संगठन, जाने-माने लोग और नेता या राजनीतिज्ञ पब्लिक के बीच अपनी ब्रांड इमेज को कायम रखने के लिए हायर करते हैं.
- इवेंट रिस्क मैनेजमेंट: यह कोर्स अभी तक काफी कम स्टूडेंट्स करते हैं लेकिन अब यह इवेंट रिस्क मैनेजमेंट का कोर्स काफी रिवार्डिंग स्टडी स्ट्रीम साबित हो रहा है. इस कोर्स के तहत आप किसी इवेंट को आयोजित करते समय होने वाले रिस्क का अनुमान लगाना सीख जाते हैं.
उक्त इवेंट मैनेजमेंट के कुछ लोकप्रिय कोर्सेज हैं. लेकिन, आजकल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री की विशेष जरूरतों के अनुसार ज्यादा इनोवेटिव कोर्सेज करवा रहे हैं.
टॉप कॉलेजेज
उक्त फील्ड में अपना शानदार करियर बनाने के लिए सही कॉलेज का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है. प्रोफेशनल नॉलेज और स्किल्स प्राप्त करने के लिए भी यह जरुरी है कि आप एक सही इंस्टीट्यूट चुनें जहां आपको इंडस्ट्री के लिए आवश्यक एकेडमिक स्किल सेट्स और कठोर ट्रेनिंग प्राप्त हो सकें. इसके अलावा, फैकल्टी सपोर्ट और प्लेसमेंट ऑफ-बीट कोर्सेज के माध्यम से स्टूडेंट्स को जॉब्स दिलवाने के लिए अपनी खास भूमिका अदा करते हैं. इवेंट मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए आप निम्नलिखित बेस्ट इंस्टीट्यूट्स से अपना पसंदीदा कोर्स कर सकते हैं:
1. अन्ना यूनिवर्सिटी
2. एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
3. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
4. एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन
5. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (एनआईईएम)
6. नेशनल एकेडमी ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट (एनएईएमडी)
7. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग एंड एडवांस्ड डेवलपमेंट
करियर प्रॉस्पेक्ट्स
इवेंट मैनेजमेंट किसी एक क्षेत्र या इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है. यह एक व्यापक क्षेत्र से आगे तक व्याप्त है. इसलिये, आपके पास इस फील्ड में अपनी पसंद की जॉब करने के ढेरों अवसर मौजूद हैं. इवेंट मैनेजमेंट में जॉब्स के कुछ महत्वपूर्ण ऑप्शन्स निम्नलिखित हैं:
- एजुकेशनल इवेंट्स: आप जॉब फेयर्स और स्कूल तथा यूनिवर्सिटी के लेवल पर बुक फेयर्स और एग्जीबिशन्स, कॉलेज इवेंट्स तथा स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन करने के लिए यह फील्ड चुन सकते हैं.
- कॉरपोरेट इवेंट्स: अगर आप लोगों के पसंदीदा व्यक्ति हैं और आपको नेटवर्किंग पसंद है तो कॉरपोरेट इवेंट्स आपको इस पेशे में माहिर लोगों के साथ नेटवर्क या संबंध कायम करने के अवसर देंगे और आप इवेंट मैनेजमेंट के माध्यम से अपना पेशेवर कौशल भी दिखा सकेंगे.
- एंटरटेनमेंट इवेंट्स: अगर आप एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ज्वाइन करना चाहते हैं तो इवेंट मैनेजमेंट की फील्ड के तहत यह कोर्स भी आपको एक शानदार अवसर प्रदान करता है. आप इस फील्ड के तहत फिल्म प्रीमियर, सेलिब्रिटी नाइट्स, फैशन शोज़, मूवी प्रमोशन्स जैसे कार्यक्रम आयोजित करें और ब्रॉडकास्ट मीडिया से जुड़े होने का रोमांच अनुभव करें.
- मार्केटिंग प्रमोशन्स: आप यह इंडस्ट्री ज्वाइन करने के बाद आप अपना जॉब प्रोफाइल काफी आकर्षक और बहुमुखी बना सकते हैं. मार्केटिंग इवेंट एड कैंपेन्स, रोड शोज और प्रोडक्ट लॉन्चेज के माध्यम से ऑडियंस के साथ संबंध कायम करने का एक बढ़िया प्लेटफ़ॉर्म है.
उक्त करियर ऑप्शन्स के अलावा भी इवेंट मैनेजमेंट की फील्ड में कई ऑप्शन हैं. अतः, हर रोज़ एक रिवार्डिंग और नया अनुभव प्राप्त करने के लिए आप इवेंट मैनेजमेंट की फील्ड में से कोई भी पसंदीदा कोर्स कर सकते हैं. एक इवेंट मैनेजर के तौर पर आप रोजाना अनेक लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation