CBSE Board Exam 2020: कैसा रहा 10वीं इंग्लिश का पेपर? यहाँ देखें Live Video

Feb 26, 2020, 18:00 IST

यहाँ जानें सीबीएसई कक्षा 10वीं के अंग्रेजी पेपर का एनालिसिस और वीडियो में देखें छात्रों की प्रतिक्रिया. यहाँ से आप आज का इंग्लिश का प्रश्न पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE Class 10 English Exam 2020
CBSE Class 10 English Exam 2020

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज दिल्ली के हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर हिस्से को छोड़कर पूरे देश में कक्षा 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की. दोनों विकल्पों - अंग्रेजी संचारी और अंग्रेजी भाषा और साहित्य के लिए परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हुई. इससे पहले सुबह 10:15 बजे विद्यार्थियों में प्रश्नपत्र बाँट दिए गए थे. 15 मिनट का समय उन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया गया. परीक्षा दोपहर 01:30 बजे ख़तम हुई. हम आज की परीक्षा से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट यहां दे रहे हैं. आज के CBSE Class 10 English English Exam  के कठिनाई स्तर पर छात्रों की प्रतिक्रिया के साथ- साथ पेपर का पैटर्न और एनालिसिस भी यहाँ पढ़ सकते हैं. ऊपर दी गयी वीडियो में आप कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का इंग्लिश पेपर के लिए लाइव फ़ीडबैक देख सकते हैं. 

Jagran Josh की टीम ने कक्षा 10 के उन छात्रों से संपर्क किया, जो अपनी अंग्रेजी की परीक्षा देने के बाद CBSE परीक्षा केंद्र से बाहर आ रहे थे. उन्होंने छात्रों से पेपर में पूछे गए प्रश्नों के स्वरूप और पेपर के कठिनाई स्तर पर बात की. छात्रों ने इसे एक आसान पेपर बताया। हालांकि, कुछ छात्रों को सेक्शन सी में वाले प्रश्न थोड़े कठिन लगे. छात्रों की कुल प्रतिक्रिया नीचे दिए अनुसार रही:

  • सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी पेपर आसान था और सभी प्रश्न नवीनतम पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे.
  • सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी के पेपर का पैटर्न नवीनतम के समान था.
  • पेपर में कुछ प्रश्न गतवर्ष प्रश्न पत्रों से भी दोहराये गए थे.
  • कुल 80 अंकों में से 65-70 अंक आसानी से स्कोर किये जा सकते हैं.

सीबीएसई क्लास 10 इंग्लिश पेपर 2020 का स्क्रीनशॉट

 

निचे दिए लिंक से आप आज का CBSE Class 10 English Question Paper डाउनलोड कर सकते हैं:

यहाँ डाउनलोड करें सीबीएसई क्लास 10 इंग्लिश पेपर 2020

Gurmeet Kaur
Gurmeet Kaur

Assistant Manager

Gurmeet Kaur is an Education Industry Professional with 10 years of experience in teaching and creating digital content. She is a Science graduate and has a PG diploma in Computer Applications. At jagranjosh.com, she creates content on Science and Mathematics for school students. She creates explainer and analytical articles aimed at providing academic guidance to students. She can be reached at gurmeet.kaur@jagrannewmedia.com

... Read More

Get here latest School, CBSE and Govt Jobs notification and articles in English and Hindi for Sarkari Naukari, Sarkari Result and Exam Preparation. Empower your learning journey with Jagran Josh App - Your trusted guide for exams, career, and knowledge! Download Now

Trending

Latest Education News