सेन्टर ऑफ़ रिसर्च इन मेडीकल एन्टोमोलॉजी (सीआरएमई), मदुरई ने साइंटिस्ट बी (नॉन मेडीकल) एवं साइंटिस्ट सी (नॉन मेडीकल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 17 अक्टूबर 2016 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबर 2016
रिक्तियों का विवरण -
•साइंटिस्ट बी (नॉन मेडीकल) - 01 पद
•साइंटिस्ट सी (नॉन मेडीकल) - 01 पद
योग्यता मानंदड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
•साइंटिस्ट बी (नॉन मेडीकल) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइफ साइंस/ जूलॉजी/ जेनेटिक्स/ बायोटेकनोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि या उपरोक्त में से किसी 01 विषय में एम.एससी एवं पी.एचडी के साथ 02 वर्ष का अनुसंधान एवं विकास/ शिक्षण अनुभव.
•साइंटिस्ट सी (नॉन मेडीकल) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जूलॉजी/ जेनेटिक्स/ मोलिक्यूलर बायलॉजी/ बायोटेकनोलॉजी/बायोइंफार्मेंटिक्स में स्नातकोत्तर उपाधि या उपरोक्त में से किसी 01 विषय में एम.एससी एवं पी.एचडी के साथ 04 वर्ष का अनुसंधान एवं विकास/ शिक्षण अनुभव.
आयु सीमा -
•साइंटिस्ट बी (नॉन मेडीकल) - 35 वर्ष से अधिक नहीं.
•साइंटिस्ट सी (नॉन मेडीकल) - 40 वर्ष से अधिक नहीं.
आवेदन शुल्क -
•सामान्य/ओबीसी वर्ग - रूपए 500/-
•एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग एवं महिला - कुछ नहीं
आवेदन कैसे करें -
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ डायरेक्टर, सेन्टर फॉर रिसर्च इन मेडीकल एन्टोमोलॉजी, 4, सरोजनी स्ट्रीट, चिन्ना चोकीकुलम, मदुरई - 625002 पर भेजें. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2016 है.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation