सीएसआईआर-केंद्रीय नमक एवं समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (सीएसएमसीआरआई) ने सीनियर साइंटिस्ट और साइंटिस्ट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 04 नवंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 8/2016
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 नवंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- सीनियर साइंटिस्ट : 1 पद
- साइंटिस्ट/ सीनियर साइंटिस्ट : 4 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- सीनियर साइंटिस्ट:बायोटेक्नोलॉजी में एमटेक और 3 वर्ष का अनुभव.
- साइंटिस्ट/ सीनियर साइंटिस्ट: ऑर्गेनिक सिंथेसिस/इनऑर्गेनिक सिंथेसिस में पीएचडी और एसीमीट्रिक कैटेलिसिस/ट्रांस्फोर्मेशंस/कैटेलिक अपग्रेडेशन/वैल्यू एडेड कैमिकल्स में बायोमास के वैल्यूएडीशन में पीएचडी-उपरांत 2 वर्ष का अनुभव या कैमिकल इंजीनियरिंग में एमटेक/एमई डिग्री या कैमिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/जेनेटिक इंप्रूवमेंट ऑफ मरीन अल्गी या अल्गलबायो टेक्नोलॉजी में पीएचडी.
आयु-सीमा :
- वरिष्ठ वैज्ञानिक :37 वर्ष से अधिक नहीं.
- वैज्ञानिक :32 वर्ष से अधिक नहीं.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा/साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र प्रशासनिक अधिकारी, सीएसआईआर-केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान, गिजूभाई बढेका मार्ग, भावनगर– 364 002 (गुजरात) को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04 नवंबर 2016 है.
आवेदन-शुल्क :
- अनारक्षित श्रेणियाँ : रु.100/-
- आरक्षित श्रेणियाँ : शून्य
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation