सीएसआईआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (सीआईएमएफआर), धनबाद ने तकनीकी सहायक, तकनीकी अधिकारी और रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 12 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता :
तकनीकी सहायक ग्रेड III (1) : अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान सेमाइनिंग/मैकेनिकल/सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 03 वर्ष की अवधि के पूर्णकालिक प्रथम श्रेणी डिप्लोमा या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में लैटरल एडमिशन होने के मामले में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि के प्रथम श्रेणी डिप्लोमा या समकक्ष के साथ किसी मान्यताप्राप्त संस्थान/संगठन में संबंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के योग्यता संबंधी मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक द्स्रावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 12 मई 2017 तक प्रशासनिक नियंत्रक, सीएसआईआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (सीआईएमएफआर), बरवा रोड, धनबाद–826015(झारखंड) को भेज सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : सीएसआईआर – 01/2017
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :21 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
महत्वपूर्ण तिथि:
•आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 12 मई 2017
पदों का विवरण :
•तकनीकी सहायक ग्रेड III (1):36 पद
•तकनीकी अधिकारी समूह III (3):10 पद
•रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर/ समूह III (4): 01 पद
आयु-सीमा :
तकनीकी सहायक ग्रेड III (1):
•सामान्य : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 28 वर्ष है.
•ओबीसी : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 31 वर्ष है.
•एससी/एसटी : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 33 वर्ष है.
तकनीकी अधिकारी समूह III (3):
•सामान्य : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 30 वर्ष है.
•ओबीसी : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 33 वर्ष है.
•एससी/एसटी : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 35 वर्ष है.
रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर/ समूह III (4):
इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 35 वर्ष है.
आवेदन-शुल्क :
अभ्यर्थियों को प्रत्येक आवेदित पद के लिए भारतीय स्टेट बैंक - डायरेक्टर, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के पक्ष में आहरित और एसबीआई, हीरापुर शाखा, धनबाद (शाखा कोड : 001670) में देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से रु.100/- का भुगतान करना होगा.
डाक विभाग में 1800+ वेकेंसी, 10वीं पास है तो शीघ्र करें आवेदन
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-04 अप्रैल 2017: HECL सहित अन्य संगठनों में निकली 6300+ वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation