CSIR-खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR- IMMT) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और प्रोजेक्ट असिस्टेंट (PA) के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त और 30 अगस्त 2017 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• साक्षात्कार की तिथि: 29 अगस्त और 30 अगस्त 2017
CSIR- IMMT में पदों का विवरण:
कुल पद: 13
• JRF - 03 पद
• PA- II - 05 पद
• PA - III - 01 पद
• PA- I - 04 पद
CSIR- IMMT में प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• जेआरएफ – नेट (एलएस) के साथ रसायन विज्ञान / जैव रसायन विज्ञान / पर्यावरण विज्ञान में एमएससी या पर्यावरण इंजीनियरिंग / विज्ञान में एम.टेक की डिग्री.
• PA -II - रसायन विज्ञान में (55%) एमएससी की डिग्री.
• जेआरएफ - बायोटेक्नोलॉजी में (55%) एम.टेक की डिग्री.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
CSIR- IMMT में प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए आयु सीमा:
• JRF / PA -II- 30 साल
• PA -III - 35 साल
• PA-I- 28 साल
CSIR- IMMT में प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार CSIR- खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान, आचार्य विहार, पीओ: आरआरएल, भुवनेश्वर - 751013 के पते पर 29 अगस्त 2017 और 30 अगस्त 2017 को अपने पद के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई टीए / डीए नहीं दिया जाएगा.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां देखें
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में लैब तकनीशियन सहित 33 पदों के लिए होगा इंटरव्यू
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना में बनें अधिकारी, पायें सैलरी 70,000 रुपया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation