मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय, दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत लैब तकनीशियन सहित 33 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त, 2017 और 23 अगस्त, 2017 को अपने पद के अनुसार निर्धारित तिथि पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि:
- पद संख्या 1 से 7 तक: 22 अगस्त, 2017 को सुबह 10.30 बजे से
- पद संख्या 8 से 11 तक: 23 अगस्त, 2017 को सुबह 10.30 बजे से
इंटरव्यू का स्थान:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय, दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़
पदों का विवरण:
1. डेंटल सर्जन/ डेंटिस्ट: 1 पद
2. मेडिकल ऑफिसर (RBSK – पुरुष) : 7 पद
3. मेडिकल ऑफिसर (RBSK – पुरुष) : 7 पद
4. RMNCH/ FP काउंसलर: 1 पद
5. फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर: 2 पद
6. फार्मासिस्ट (RBSK): 2 पद
7. लैब तकनीशियन(RBSK): 9 पद
8. लैब तकनीशियन(RNTCP): 1 पद
9. लैब तकनीशियन(NVBDCP): 1 पद
10. डाटा एंट्री ऑपरेटर(RNTCP): 1 पद
11. ड्राईवर (RNTCP): 1 पद
लैब तकनीशियन सहित अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव:
उम्मीदवार ने अपने पद के अनुसार किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय/ संस्थान से 12 वीं पास की हो/ सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो और उन्हें सम्बंधित कार्य क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
लैब तकनीशियन सहित अन्य पदों के लिए मासिक मानदेय:
- डेंटल सर्जन/ डेंटिस्ट: रु.25000/-(MDS), रु. 20000/-(BDS)
- मेडिकल ऑफिसर (RBSK – पुरुष) : रु.20000/-
- मेडिकल ऑफिसर (RBSK – पुरुष) : रु.20000/-
- RMNCH/ FP काउंसलर: रु.11000/-
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
लैब तकनीशियन सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित फॉर्म में आवेदन कर सकते हैं और 22 अगस्त, 2017 और 23 अगस्त, 2017 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय, दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के पते पर अपने पद के अनुसार निर्धारित तिथि पर अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation