सीएसआईआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स (सीआईएमएपी), लखनऊ ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट एवं असिस्टेंट (एफएंड ए) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 9 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. 3/2016
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
- ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि :3 जनवरी 2017
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :9 जनवरी 2017
- आवेदन-पत्र की भौतिक प्रति सीआईएमएपी में प्राप्त करने की अंतिम तिथि :20 जनवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- सीनियर टेक्निकल ऑफिसर : 2 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट : 9 पद
- असिस्टेंट (एफएंड ए) : 2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी : एमएससी (एग्रोनॉमी)/एमएससी (एनालिटिकल/ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री) और एग्रोनॉमिक रिसर्च और एग्रोटेक्नोलॉजी के ट्रांसफर में या फार्मास्यूटिकल एनालिसिस/प्राकृतिक उत्पादों और परंपरागत औषधियों में पाँच वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना के निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
- वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी : अधिकतम 40 वर्ष.
- तकनीकी सहायक : अधिकतम 28 वर्ष.
- सहायक (एफएंड ए) : अधिकतम 8 वर्ष.
चयन-प्रक्रिया :
- वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी : साक्षात्कार.
- तकनीकी सहायक : ट्रेड परीक्षा/कौशल परीक्षा.
- सहायक (एफएंड ए) : प्रतियोगितात्मक लिखित परीक्षा और क्वालीफाइंग टाइपिंग परीक्षा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए वेबसाइट https:/www.cimap.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र प्रशासनिक अधिकारी, सीएसआईआर-सेंट्रलइंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिकप्लांट्स, पोस्ट ऑफिस-सीआईएमएपी, लखनऊ-226015 को भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2016 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation