Delhi Police Recruitment 2020: पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन हेतु आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए दिल्ली पुलिस में सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (पुरुष / महिला) के पद पर भर्ती के लिए Delhi Police Recruitment 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में SSC कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना के अनुसार सभी पात्र उम्मीदवार 7 सितंबर तक Delhi Police Recruitment 2020 के लिए एसएससी के वेबसाइट ssc.nic.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पदों पर चयन करने के लिए, आयोग दिल्ली पुलिस और कर्मचारी चयन आयोग के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा. चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल -3 (21700- 69100 रुपये) का वेतन मिलेगा.
कुल 5846 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें से कांस्टेबल EXE के लिए 3433 पद एवं पुरुष, कांस्टेबल EXE के 226 पद, कांस्टेबल पुरुष पूर्व सैनिक के 243 कांस्टेबल (EXE)महिला के 1944 पद शामिल हैं. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है.
Delhi Police Recruitment 2020-महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 01 अगस्त 2020 से 07 सितंबर 2020 तक
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 07 सितंबर 2020
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 09 सितंबर 2020
ऑफ़लाइन चालान जेनरेट करने कीअंतिम तिथि: 11 सितंबर 2020
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान): 14 सितंबर 2020
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि: 27 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020
Delhi Police Recruitment 2020- रिक्ति विवरण:
कुल रिक्तियों की संख्या - 5846 पद
कांस्टेबल EXE- पुरुष - 3433 पद
कांस्टेबल EXE - पुरुष पूर्व सैनिक (अन्य) - 226 पद
कांस्टेबल (EXE) पुरुष पूर्व सैनिक कमांडो - 243 पद
कांस्टेबल EXE महिला - 1944 पद
Delhi Police Recruitment 2020- पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना जारी होने के बाद योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रदान की गई आयु में छूट होगी)
दिल्ली पुलिस भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF
Delhi Police Recruitment 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से 7 सितंबर 2020 तक एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर पूर्वोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation