डिस्ट्रिक्ट मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (डीएमएचओ), अनंतपुरम ने कन्सल्टेंट, नर्स सहित अन्य 05 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 16 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 22 / डीएलओ / एटीपी / 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 16 जुलाई 2018
पदों का विवरण
• कन्सल्टेंट साइकियाट्रिस्ट
•क्लिनिकल साइकोलोजी
• साईकियाट्रिक नर्स
• साईकियाट्रिक सोशल वर्कर
• केस रजिस्ट्री असिस्टेंट
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• कन्सल्टेंट साइकियाट्रिस्ट: मनोचिकित्सा में एमडी के साथ 2 साल का अनुभव.
•क्लिनिकल साइकोलोजी: मनोविज्ञान में पीजी डिग्री.
• साईकियाट्रिक नर्स: नर्सिंग में बीएससी या समकक्ष.
• साईकियाट्रिक सोशल वर्कर: सम्बंधित क्षेत्र में पीजी.
• केस रजिस्ट्री असिस्टेंट: एचएससी के साथ 1 साल का अनुभव.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में हिस्सा लेने के लिए 16 जुलाई 2018 को निम्न वेन्यू पर उपस्थित हो सकते हैं-डिस्ट्रिक्ट मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर ऑफिस, अनंतपुरम.
Comments