नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) भारत का एकमात्र मंच है जहां ऐसें छात्र एडमिशन लेते हैं जो शिक्षा निजी मोड में पूरी करना चाहते हैं. NIOS बोर्ड के माध्यम से छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर बाकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों की तरह अपनी आगे की पढाई कर सकते है और अपना करियर बना सकते है. NIOS बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य समाज के ग्रामीण या पिछड़े वर्ग के बच्चो व युवाओं को शिक्षा प्रदान करना था जो स्कूलों के बिना ही सीख और पढ़ सकते हैं. NIOS को भी बाकि की बोर्ड्स की तरह ही मान्यता प्राप्त है.
लेकिन जब भी बात NIOS में किसी भी कक्षा के दाखिले की आती है तो छात्रों के अन्दर इससे जुड़े कई सवाल उठते हैं जैसे की; एडमिशन प्रक्रिया, आयु मानदंड और न्यूनतम शिक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेजों पर छात्रों के अलग-अलग प्रश्न सामने आते हैं.
आज इस लेख में हम NIOS से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब बहुत ही सरल तरीके से आपको बताने जा रहे हैं ताकि NIOS में एडमिशन को लेकर जो भी दुविधाएं हैं छात्रों में क्लियर हो जाए.
प्रश्न: माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश पत्र के साथ कौन से दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता होती है?
उत्तर:
उद्देश्य
| दस्तावेज़ की आवश्यकता
|
पहचान प्रमाण
| आधार कार्ड या पासपोर्ट या राशन कार्ड
|
जन्म की तारीख
| आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
|
निवास का प्रमाण
| आधार कार्ड या पासपोर्ट |
पते का सबूत
| आधार कार्ड / जल विधेयक / विद्युत विधेयक / मतदाता पहचान / राशन कार्ड / भारतीय पासपोर्ट / ऑपरेशनल बैंक खाते का विवरण / मुद्रित पत्र प्रमुख पर नियोक्ता से नियुक्ति पत्र |
न्यूनतम योग्यता
| कक्षा 8वीं की मार्कशीट (माध्यमिक स्तर में प्रवेश के लिए) कक्षा 10वीं की मार्कशीट (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर में प्रवेश के लिए)
|
अन्य (यदि एप्लीकेबल हो)
| सामाजिक श्रेणी / जाति प्रमाण पत्र (यदि छात्र एससी / एसटी / ओबीसी सामाजिक श्रेणी से संबंधित है)। Ex-serviceman certificate (यदि वह Ex-serviceman certificate है)। विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि उसे किसी प्रकार की विकलांगता हो रही है) पिछले बोर्ड की विफल मार्क शीट, जिसमें एनआईओएस परिणाम में ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट (टीओसी) अंक अपडेट नहीं किए जाएंगे। |
प्रश्न:
माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्या होनी चाहिए?
उत्तर:
NIOS में एडमिशन के लिए कोई upper age लिमिट नहीं है. हालांकि, माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए नामांकन की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए 15 वर्ष है.
प्रश्न:
जन्म की तारीख का वैध सबूत क्या माना जाता है?
जन्म और मृत्यु, दोनों ही परिस्तिथि में भारत सरकार के ज़रिए अधिकृत किसी अन्य निकाय द्वारा जारी जन्म तिथि का प्रमाण पत्र एक वैध प्रमाण माना जाता है. नगर निगम, गावं के पंचायत या रजिस्ट्रार द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज़ मान्य होंगे. साथ ही अनाथ या स्ट्रीट चाइल्डस के लिए गवर्मेंट हॉस्पिटल के मेडिकल सर्टिफिकेट भी मान्य होंगे.
प्रश्न:
माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम शिक्षा क्या होनी चाहिए?
उत्तर:
माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को कक्षा आठवीं पास होना आवश्यक है तथा यदि हम बात करें वरिष्ठ माध्यमिक में एडमिशन की तो छात्रों का माध्यमिक पाठ्यक्रम में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होना अनिवार्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation