इम्प्लॉयमेंट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार वर्ष 1976 से सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्रूटमेंट न्यूज का मुख्य स्रोत रहा है. साथ ही, रोजगार समाचार काफी समय ये समाचार रिजल्ट/ एग्जाम डेट्स चेक करने का भी मुख्य स्रोत रहा है. सरकारी नौकरियों की सूचना, सरकारी रिजल्ट, परीक्षा एडमिट कार्ड के अतिरिक्त इम्प्लॉयमेंट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार में कैरियर सेक्शन में हर इश्यू के एक स्पेशन आर्टिकल होता है जो कि करेंट अफेयर्स या कैरियर गाइडेंस के लिए काफी उपयोगी होता है.
इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार भारत में सर्वाधिक सर्कुलेशन वाला प्रकाशन है जिसकी हर हफ्ते 16 लाख प्रतिया छापी जाती हैं. टेक्नोलिजल एडवांस्टमेंट्स के साथ-साथ अतिरिक्त इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार का ई-संस्करण भी लांच किया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशनल एवं ब्रॉडकास्टिंग, भारत सरकार ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार की ऑफिशियल वेबसाइट पर अतिरिक्त इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार का पीडीएफ ऑनलाइन उपलब्ध कराया है जहां पर इसे अंग्रेजी के साथ-साथ, हिंदी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाता है.
इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार का पीडीएफ ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार के ई-संस्करण का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसके लिए निर्धारित वार्षिक शुल्क है. इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार एक, दो या तीन वर्ष के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है.
इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार को ऑनलाइन सब्सक्राइब कैसे करें
- इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने वेब-ब्राउजर के ऐड्रेस बार में www.employmentnews.gov.in टाइप करें और वेबसाइट पर जाने बाद वेबसाइट पर दिये गये ई-संस्करण सब्सक्रिप्शन के पेज http://en.eversion.in पर जाएं.
- उम्मीदवारों को इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार की वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा. जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करना होगा.
- सफल पंजीकरण के बाद ई-संस्करण का लिंक दिखाई देगा, जहां आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित सब्सक्रिपश्न पैकेजेस (एक वर्ष, दो वर्ष या तीन वर्ष) में से एक का चुनाव करना होगा.
- इसके बाद आप सब्सक्रिप्शन भुगतान के पेज पर जाएंगे जहां से आप अपने शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, ऑफलाइन या पे-लेटर के में से किसी एक माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
- जिसके बाद आप भारतकोश पोर्टल के ई-पेमेंट गेटवे पर पहुंच जाएगां. जहां पर आपको अपने निजी डेटा को एक बार फिर से भरना होगा.
- यदि आपने आपने ऑनलाइन पेमेंट चुना है तो यूजर्स के पास नेट-बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या मोबाइल कैश के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
- इन ऑप्शंस में से आपको एक का चुनाव करके भुगतान करना होगा.
- सक्सेसफुल ट्रांसैक्शन के बाद, ट्रांजैक्शन की डिटेल, सब्सक्रिप्शन वैलिडिटी विवरण और डाउनलोड के प्वाइंट्स आपको मिलेंगे.
- आपको इन डिटेल का भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रिंट ऑउट लेना चाहिए.
पेमेंट भुगतान के बाद अगले 48 घंटों में सब्सक्रिप्शन का लिंक एक्टीवेट होगा और आपको ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम की स्थिति में आप इम्प्लॉयमेंटट न्यूजपेपर / रोजगार समाचार के डायरेक्टर को उनके ई-मेल आइडी director.employmentnews@gmail.com पर अपनी समस्या मेल करते सकते हैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation