DRDO-DIBER नौकरियां अधिसूचना: DRDO-डिफेन्स इंस्टीट्यूट ऑफ बायो एनर्जी (DIBER), हल्द्वानी ने विभिन्न Subjects में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) एवं रिसर्च एसोसिएट पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidates निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. Offline आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 है.
महत्वपूर्ण तिथि:
• Apply करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2020
रिक्ति का विवरण:
• जूनियर रिसर्च फेलो (एग्रीकल्चर साइंस): 03 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो (माइक्रोबायोलॉजी): 03 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो (बायोटेक्नोलॉजी): 02 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो (वनस्पति विज्ञान): 02 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो (केमिस्ट्री): 03 पद
• रिसर्च एसोसिएट (केमिस्ट्री): 01 पद
• रिसर्च एसोसिएट (अक्षय ऊर्जा): 01 पद
शैक्षिनिक योग्यता:
• जूनियर रिसर्च फेलो (कृषि विज्ञान): Candidates ने हॉर्टिकल्चर / वेजिटेबल साइंस / एग्रोनॉमी / मिट्टी विज्ञान विषय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) उत्तीर्ण किया हो एवं नेट परीक्षा उत्तीर्ण किया हो.
• जूनियर रिसर्च फेलो (माइक्रोबायोलॉजी): Candidates ने न्यूनतम 60% अंकों के साथ माइक्रोबायोलॉजी में M.Sc. और NET पास किया हो.
• जूनियर रिसर्च फेलो (बायोटेक्नोलॉजी):Candidates ने प्रथम श्रेणी से एम.एससी (बायो-टेक्नोलॉजी)/ एम.ई./ एम.टेक एवं नेट क्वालिफाइड पास किया हो.
Candidates अन्य Details प्राप्त करने के लिए नीचे दिए Notification Link पर क्लिक करें.
आयु सीमा: रिसर्च एसोसिएट के लिए जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष और 35 वर्ष.
मासिक स्टाइपेंड: जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए -31,000 / - रु.
रिसर्च एसोसिएट के लिए- 54,000 रुपये.
हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी नियमानुसार दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-
ITI लिमिटेड भर्ती 2019: 14 इलेक्ट्रीशियन और मिल राइट मैकेनिक, फिटर एवं अन्य पदों के लिए करें अप्लाई
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
MPWZ जॉब्स 2019: अप्रेंटिस की 182 रिक्तियों के लिए करें अप्लाई, अंतिम तिथि 15 नवंबर
DRDO RAC भर्ती 2019: ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
दक्षिण मध्य रेलवे भर्ती 2019: स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के 14 पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates अपने बायो-डेटा अपना Application Form 15 जनवरी 2020 तक निदेशक, रक्षा संस्थान जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (DIBER), गोरपाराव, P. अर्जुनपुर, हल्द्वानल -263139, उत्तराखंड के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं. Candidates को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Application Form डाउनलोड करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation