DSSSB PGT Recruitment 2020: अगर आप टीचर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो DSSSB आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) एवं काउंसलर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. DSSSB ने PGT एवं काउंसलर के कुल 710 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. आप DSSSB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) द्वारा जारी किये वेकेंसी के लिए 14 जनवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन 13 फरवरी 2020 तक कर पाएंगे.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 02/2020
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 14 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 13 फरवरी 2020
पदों का विवरण:
कुल पद- 710
19/20, PGT बायोलॉजी – पुरुष – 7 पद
20/20, PGT बायोलॉजी – महिला – 2 पद
21/20, PGT केमिस्ट्री - पुरुष – 1 पद
22/20, PGT केमिस्ट्री – महिला – 2 पद
23/20, PGT कॉमर्स (पुरुष) – 61 पद
24/20, PGT कॉमर्स (महिला) – 32 पद
25/20, PGT English – पुरुष – 42 पद
26/20, PGT English – महिला – 56 पद
27/20, PGT हिस्ट्री – पुरुष – 22 पद
28/20, PGT मैथ्स – पुरुष - 46
29/20, PGT मैथ्स – महिला – 26 पद
30/20, PGT फिजिक्स– पुरुष – 22 पद
31/20, PGT फिजिक्स – महिला – 29 पद
32/20, PGT संस्कृत – महिला – 10 पद
33/20, PGT जियोग्राफी- पुरुष - 35
34/20, PGT पंजाबी– महिला -1 पद
35/20, एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर- पुरुष- 198 पद
36/20, एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर (EVGC)-महिला -118 पद
शैक्षणिक योग्यता:
पीजीटी
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास एजुकेशन में डिग्री/डिप्लोमा या संबंधित विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक विषय में पीएचडी डिग्री होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन टियर-1, टियर-2 एवं स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार DSSSB के ऑफिशियल वेबसाइट से 14 जनवरी से 13 फरवरी 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation