Education Loan kaise milega? एजुकेशन लोन के लिए Important Documents कौन से हैं?

Education Loan kaise milega? कॉलेजों में एडमिशन का सीजन शुरू हो चुका है. लेकिन कॉलेजों की बढती फीस से हर कोई अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेने में सक्षम नहीं है. छात्रों और उनके पेरेंट्स की सुविधा के लिए हम यहां एजुकेशन लोन से जुड़ी महत्वपुर जानकारी ले कर आये हैं, इसके जरिये आप बिना किसी समस्या के आसानी से एजुकेशन लोन से जुड़ी जानकारी जैसे, आवेदन का तरीका, EMI और योग्यता आदि जान सकते हैंI   

Jun 18, 2024, 14:49 IST
Education Loan kaise milega? कैसे और कहां से मिलेगा एजुकेशन लोन, जानें क्या है योग्यता और आवेदन का तरीका?
Education Loan kaise milega? कैसे और कहां से मिलेगा एजुकेशन लोन, जानें क्या है योग्यता और आवेदन का तरीका?

Education Loan kaise milega? एडमिशन का सीजन शुरू हो गया है कोई स्टूडेंट्स किसी यूनिवर्सिटी में तो कोई मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले रहा है साथ ही कुछ बच्चे तो विदेशों में भी पढाई की तैयारी कर रहे हैंI लेकिन इन सबके बीच स्टूडेंट्स के लिए फीस का भुगतान एक प्रमुख समस्या हैI  जिसके कारण देश में बड़ी संख्या में बच्चे योग्यता रखते हुए भी पीछे हट जाते हैं क्योंकि देश में अभी भी मिडिल क्लास परिवारों का एक बड़ा वर्ग है जो इतनी अधिक फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैI लेकिन क्या आप जानते हैं हायर एजुकेशन में पढाई का खर्च उठाने के लिए एजुकेशनल लोन भी मिलता है जो छात्रों और उनके परिवारों की समस्या को बहुत हद तक कम कर सकता हैI 

देश और विदेश में होने वाली टॉप प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के बाद छात्रों के लिए अगला कदम संस्थान में प्रवेश लेने का होता है। ऐसे में शिक्षा से जुड़े खर्च जैसे एडमिशन फीस और अन्य खर्च एक बड़ी चुनौती बन जाते हैं। एजुकेशनल लोन छात्रों की इस समस्या को बहुत हद तक कम करता हैI लेकिन इसके लिए आपको एजुकेशन लोन की सबसे सटीक और सही जानकारी होना आवश्यक है, पिछले कई वर्षों में देश में एजुकेशन लोन में तेज गति से वृद्धि हुई हैI RBI के अनुसार 12 नवंबर, 2022 तक  बारह महीनों में एजुकेशनल लोन देने में  12 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। अन्य जानकारी के अनुसार, बीते दस सालों में विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशनल लोन लेने वाले छात्रों में संख्या में लगभग 215 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। 

Education Loan Eligibility:

छात्रों के लिए एजुकेशनल लोन की पात्रता दिशानिर्देशों को समझना और उन्हें अर्हता प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, ताकि वे अपने शिक्षा ऋण के लिए अपने पसंदीदा संस्थान/बैंक में आवेदन करने में सक्षम हो सकें। विभिन्न बैंकों के लिए एजुकेशनल लोन एलिगिबिलिटी मानदंड अलग-अलग होते हैं। हालाँकि, कुछ सामान्य कारक जिन्हें सभी धन-उधार देने वाली संस्थाएँ (बैंक) ध्यान में रखते हैं, उनमें शामिल हैं:

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • यदि ऋण आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम है, तो उसके माता-पिता को उनकी ओर से ऋण के लिए आवेदन करना होगा।
  • आवेदक के पास मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • आवेदक को किसी प्रतिष्ठित विदेशी कॉलेज, विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश प्राप्त होना 
  • आवेदक का चुना हुआ पाठ्यक्रम तकनीकी या पेशेवर होना चाहिए क्योंकि बैंक ऐसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हैं जो छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करते हैं।
  • स्नातक या स्नातकोत्तर योग्यता अभ्यर्थी का लक्ष्य होना चाहिए।
  • एक मजबूत अकादमिक रिकॉर्ड त्वरित ऋण स्वीकृति को सक्षम बनाता है।
  • पूर्णकालिक छात्रों के पास एक सह-आवेदक होना चाहिए, जो या तो माता-पिता, अभिभावक, जीवनसाथी या सास-ससुर (विवाहित उम्मीदवारों के मामले में) हो सकते हैं। सह-आवेदक को आय का एक स्थिर स्रोत चाहिए।

एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

एजुकेशन लोन के लिए सभी बैंकों के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स अलग-अलग हो सकते है, हालांकि कुछ ऐसे डाक्यूमेंट्स भी होते हैं जो लगभग सभी जगह सामान्य होते हैंI आइये जानें ऐसे कौन से डाक्यूमेंट्स हैं जो एजुकेशन लोन के लिए जरुरी हैं- 

  • पहचान का प्रमाण (दोनों में से एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइवर लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र
  • निवास/पते का प्रमाण (दोनों में से एक): टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पानी बिल/पाइप्ड गैस बिल की नवीनतम प्रति या पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड की प्रतिलिपि
  • आय प्रमाण
  • वैध भारतीय पासपोर्ट
  • शैक्षणिक रिकॉर्ड: 10वीं का परिणाम और 12वीं का परिणाम
  • स्नातक परिणाम: सेमेस्टर-वार (यदि लागू हो)
  • प्रवेश परीक्षा परिणाम जिसके माध्यम से जीमैट, जीआरई, टीओईएफएल, आईईएलटीएस स्कोर सहित प्रवेश सुरक्षित किया गया है
  • प्रवेश का प्रमाण: संस्थान से प्रस्ताव पत्र या प्रवेश पत्र। विदेश में पढ़ाई के मामले में सशर्त प्रवेश पत्र पर विचार किया जा सकता है।
  • अध्ययन की लागत का विवरण/व्यय की अनुसूची
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • यदि अन्य बैंकों/उधारदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण

 एजुकेशन लोन की ब्याज दरें 


उम्मीदवार ध्यान दें कि ब्याज दरें और प्रोसेसिंग के शुल्क का खर्च छात्र को ही वहन करना होता है। इस तरह के लोन के लिए ब्याज दरें कोर्स के प्रकार, यूनिवर्सिटी और एकेडेमिक ट्रैक रिकॉर्ड पर निर्भर करती हैं। इसी के साथ क्रेडिट रेटिंग, कोलेटरल (जिसके बदले लोन लें रहे हों), जैसी चीजें भी इसमें अंतर पैदा कर सकती हैं। किसी भी लोन के लिए क्रेडिट रेटिंग बहुत जरुरी होती है अत: लोन लेने के पहले अपनी क्रेडिट रेटिंग में सुधार जरुर करेंI   

  • लोन राशि पर केवल ब्याज का भुगतान (पूर्ण या आंशिक)। इसकी प्रिंसिपल राशि का भुगतान मोरेटोरियम अवधि (ऐसी अवधि जिसमें लोन का भुगतान नहीं करना होता है) के बाद शुरू होता है।
  • ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होती। पढ़ाई की अवधि के दौरान ब्याज लोन की राशि में जुड़ता जाता है और मोरेटोरियम (पढ़ाई और छह महीने या एक साल की अवधि) के बाद किस्तें शुरू होती हैं। जब लोन मोरेटोरियम के बिना होता है, तो कोर्स के खत्म होते ही भुगतान शुरू करना हो सकता है।
  • नॉन टेक्निकल नॉन प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए एजुकेशनल लोन मिलना मुश्किल हो सकता है।
  •  लोन लेने के पहले विभिन्न बैंक की ब्याज दरें कम्पेयर कर लें और जो उसमें सबसे कम हो उसी का चयन करें, सामान्यत सरकारी बैंकों की ब्याज दरें प्राइवेट बैंकों से कम होती हैंI   
  • बैंकों का अच्छा रिकॉर्ड होना भी जरुरी है अत आवेदन से पहले बैंक का रिकॉर्ड जरुर चेक करें साथ ही प्रयास करें बैंक राष्ट्रीयकृत हों 
  • लोन से जुड़ी सभी शर्ते पहले जान लें साथ ही उन्हें अच्छे से समझ लें 

लोन से जुड़ीं सरकारी योजनायें 

भारत में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनायें चलाई जा रहीं हैंI इन योजनाओं के जरिए उम्मीदवारों को कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकता हैI ये सब्सिडीज सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम, पढ़ाओ परदेश स्कीम, सेंट्रल गवर्नमेंट इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम,क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर एजुकेशनल लोन (सीजीएफएसईएल), क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर स्किल डेवलपमेंट (सीजीएफएसएसडी) आदि योजनाओं के अंतर्गत मिलता है।

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News