हर सप्ताह हम आपको रोजगार समाचार में प्रकाशित नौकरी अधिसूचनाओं का सबसे पहले अपडेट देते हैं. आपके सामने फिर प्रस्तुत है इस सप्ताह यानी 13 मई से 19 मई 2017 के रोजगार समाचार में प्रकाशित नौकरियां. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सप्ताह सुअवसर लेकर आया है क्योंकि देश के विभिन्न सरकारी संगठनों ने 1500 से भी अधिक नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
अगर संगठनों की बात करें तो देश के कई प्रतिष्ठित संगठनों जैसे UPSC, SSC, यूनाइटेड बैंक, आईआईटीबी मुंबई इत्यादि ने विविध पदों के लिए नौकरियों की घोषणा की है. घोषित पदों में डेटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटें, टअसिस्टेंट (लीगल), स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव, वन अधिकारी, एडमिनिस्ट्रेटिव सुप्रिटेनडेंट, जूनियर इंजीनियर जैसे पद मुख्य आकर्षण हैं.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव(SME)(बैंकिंग) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 मई 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
वहीँ कर्मचारी चयन आयोग उत्तरी क्षेत्र (एसएससीएनआर) नई दिल्ली अकाउंटेंट, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट सहित अन्य 200 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. पात्र उम्मीदवार 07 जून 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया(RBI) ने ऑफिसर ग्रेड-बी रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 मई 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वन सहायक संरक्षक और वन अधिकारी एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म में 05 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
उपर्युक्त घोषित अधिसूचनाओं के आलावे इस सप्ताह के रोजगार समाचार में प्रकाशित अन्य नौकरियों से सम्बंधित जानकारियां जैसे आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं-
रोजगार समाचार 13-19 मई के प्रमुख नोटिफिकेशन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation