ईएसआईसी मॉडल अस्पताल, मुंबई में जूनियर/सीनियर रेजिडेंट सहित 14 पदों पर वेकेंसी

Nov 8, 2016, 09:15 IST

ईएसआईसी मॉडल अस्पताल, मुंबई ने जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 14 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं.

ईएसआईसी मॉडल अस्पताल, मुंबई ने जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 14 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 10 नवंबर 2016 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.

महत्त्वपूर्ण तिथियां:  

वॉक-इन इंटरव्यूकी तिथि :10 नवंबर 2016

 

पदों का विवरण :

पद का नाम :

जूनियर रेजिडेंट – 02 पद

पूर्णकालिक स्पेशलिस्ट

  • साइकाइअट्री – 01 पद

सीनियर रेजिडेंट(01 वर्ष की कॉन्ट्रैक्ट )

  • जनरल मेडिसिन-02 पद
  • आईसीयू-01 पद
  • बायोकैमिस्ट्री-01 पद
  • स्किन-01 पद
  • पीडियाट्रिक्स – 02 पद

सीनियररेजिडेंट(03 वर्ष की कॉन्ट्रैक्ट)

  • मेडिसिन एंडएमआईसीयू – 03 पद
  • ऑर्थोपेडिक्स – 01 पद

पात्रता-मानदंड :

शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :

जूनियररेजिडेंट : एमसीआई द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस होने के साथ अभ्यर्थी को राज्य चिकित्सा परिषद् के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

सीनियर रेजिडेंट: एमसीआई द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और संबंधित विशेषज्ञता में एमडी/एमएस/डीएनबी या डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ अभ्यर्थी को राज्य चिकित्सा परिषद् के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

स्पेशलिस्ट : अभ्यर्थी के पास स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री के साथ संबंधित विशेषज्ञता में 03 वर्ष का स्नातकोत्तर अनुभव होना चाहिए. 

चयन-प्रक्रिया :

अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें :

पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 10नवंबर 2016को ‘ईएसआई सीमॉडल अस्पताल सह ओपीडी, एमआईडीसी, अंधेरी (पूर्व), मुंबई’में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.

 

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News