हेल्थ और सेफ्टी हम सब की प्राथमिक आवश्यकताओं में शामिल हैं. आजकल जब देश-दुनिया में महामारी के कहर के साथ-साथ एनवायर्नमेंटल पॉल्यूशन का भी हेल्थ पर बड़ा ख़राब असर पड़ रहा है तो, ऐसे में अगर हमें हेल्दी रहने के टिप्स पता होने के साथ-साथ विभिन्न किस्म के एक्सीडेंट्स से बचाव के लिए भी अच्छी जानकारी है तो बेशक हम एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जी सकते हैं.
अगर आप भी अपनी हेल्थ के प्रति एक सजग व्यक्ति हैं और आप अपने चारों ओर सुरक्षा के उपायों के बारे में भी उत्सुक रहते हैं, तो आप हेल्थ एंड सेफ्टी के ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं.
अगर आप हेल्थ और सेफ्टी की फील्ड से संबद्ध एक प्रोफेशनल पेशेवर हैं तो, ये कोर्सेज प्रोफेशनल लाभ प्राप्त करने के अलावा भी हेल्थ और सेफ्टी के बारे में आपके ज्ञान को बढ़ा सकते हैं.
एड्क्स पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन हेल्थ एंड सेफ्टी कोर्सेज
एड्क्स पर आपके लिए हेल्थ एंड सेफ्टी से जुड़े कई बेहतरीन ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं जैसेकि:
- मैकेनिकल वेंटिलेशन फॉर कोविड - 19 - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- चाइल्ड प्रोटेक्शन: चिल्ड्रन’स राइट्स इन थ्योरी एंड प्रैक्टिस - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- दी हेल्थ इफेक्ट्स ऑफ़ क्लाइमेट चेंज - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- ह्यूमेनिटेरियन रिस्पोंस टू कनफ्लिक्ट एंड डिजास्टर - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- प्रिस्क्रिप्शन ड्रग रेगुलेशन, कॉस्ट एंड एक्सेस: करंट कंट्रोवर्सीज़ इन कॉन्टेक्स्ट - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- इप्रूविंग ग्लोबल हेल्थ: फोकसिंग ओं क्वालिटी एंड सेफ्टी - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- मेजरिंग हेल्थ आउटकम्स इन फील्ड सर्वेज़ - मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स फॉर बेटर एंड सफ़र हेल्थकेयर
- इंजरी प्रिवेंशन फॉर चिल्ड्रन एंड टीन्स - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- न्यूट्रीशन एंड हेल्थ: माइक्रोन्यूट्रीएंट्स एंड मालन्यूट्रीशन - वेजनिंजेन यूनिवर्सिटी एंड रिसर्च
कोर्सेरा पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन हेल्थ एंड सेफ्टी कोर्सेज
यहां आपके लिए निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन हेल्थ एंड सेफ्टी कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- स्लीप: न्यूरोबायोलॉजी, मेडिसिन एंड सोसाइटी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- लीडिंग हेल्थकेयर क्वालिटी एंड सेफ्टी - दी जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- ब्रिजिंग हेल्थकेयर एंड सोसाइटी - नेशनल रिसर्च टोम्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी
- हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स: जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- फाउंडेशन ऑफ़ पब्लिक हेल्थ प्रैक्टिस - इम्पीरियल कॉलेज, लंडन
- केमिकल्स एंड हेल्थ - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- पेशेंट सेफ्टी एंड क्वालिटी इम्प्रूवमेंट: डेवलपिंग ए सिस्टम्स व्यू - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- इंटीग्रेटिव हेल्थ एंड मेडिसिन - मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी
- ग्लोबल हेल्थ एंड ह्यूमेनिटेरियनिज्म - मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी
- लाइफ, हेल्थ एंड रेडिएशन - सिडनी यूनिवर्सिटी
- स्टेनफोर्ड इंट्रोडक्शन टू फ़ूड एंड हेल्थ - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- ड्रग्स, ड्रग यूज़, ड्रग पॉलिसी एंड हेल्थ - जिनेवा यूनिवर्सिटी
एलिसन पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन हेल्थ एंड सेफ्टी कोर्सेज
एलिसन पर आपके लिए उपलब्ध विभिन्न फ्री ऑनलाइन हेल्थ एंड सेफ्टी कोर्सेज के तहत आपकी वर्कप्लेस सेफ्टी, फ़ूड सेफ्टी और अन्य कई सेफ्टी हैजर्डस के बारे में सटीक जानकारी देने वाले बेहतरीन कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:
- हैजर्ड रिकग्निशन एंड रिस्क अजेसमेंट
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम्स
- इंट्रोडक्शन टू ऑक्यूपेशनल हाइजीन - रिवाइज्ड
- डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल हाइजीन - रिवाइज्ड
- ऑक्यूपेशनल हाइजीन - बायोलॉजिकल, फिजिकल एंड एनवायर्नमेंटल हैजर्डस - रिवाइज्ड
- डिप्लोमा इन वर्कप्लेस सेफ्टी एंड हेल्थ - रिवाइज्ड 2017
- मैनेजिंग सेफ्टी एंड हेल्थ इन स्कूल्स (इंटरनेशनल)
- हेल्थ एंड सेफ्टी - रिस्क्स एंड सेफ्टी इन डिमोलिशन वर्क
- हेल्थ एंड सेफ्टी - मैनेजिंग नॉइज़ एट वर्क
- कंस्ट्रक्शन सेफ्टी - दी सेफ्टी मैनेजमेंट पैक
- फंडामेंटल्स ऑफ़ हेल्थ एंड सेफ्टी इन वर्कप्लेस - रिवाइज्ड
- केमिकल सेफ्टी, फायर्स एंड एक्स्प्लोजन्स
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation