केंद्र सरकार के नए फैसले के बाद अब निश्चित ही केंद्रीय विभागों में आवेदन करने वाले विभिन्न आवेदकों को इसके लाभ मिलेंगे. केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी राहत देते हुए उनको मिलने वाले न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 9000 रुपये प्रति व्यक्ति करने का फैसला किया है. इतना ही नहीं सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि को भी बढाने का फैसला किया है जिसके तहत इसमें अब दो गुना बढ़ोतरी की गई है. उल्लेखनीय है कि इस समय देश में करीब 50.55 लाख पेंशनभोगी हैं और सरकार के इस फैसले से निश्चित ही उन्हें काफी राहत मिलेगी.
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्वयंसेवी एजेंसियों की स्थाई समिति (स्कोवा) की 29वीं बैठक को संबोधित करते हुए उक्त घोषणा किया.
इस अवसर पर मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ज्ञान, अनुभव तथा प्रयासों का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए संस्थागत व्यवस्था करने की आवश्यकता है. सूत्रों के अनुसार देश में लगभग 50-55 लाख पेंशनभोगी हैं और 88 प्रतिशत पेंशन खाते आधार से जोड़ दिए गए हैं. न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 9000 रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया है और अनुग्रह राशि 10-15 लाख रुपए से बढ़ाकर 25-35 लाख रुपए कर दी गई है.
मोदी सरकार के अधीन काम करने का सुनहरा अवसर, स्नातकों हेतु विभिन्न मंत्रालयों में 200+ रिक्त पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation