किसी भी व्यक्ति के विकास, देश के विकास और यहां तक कि मानव सभ्यता के निरंतर विकास में शिक्षा, अच्छी शिक्षा और शिक्षकों का महत्व आज जग जाहिर है. हमें यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को नये वर्ष 2017 के उपहार के तौर पर 25800+ पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश के स्नातक/ शिक्षण स्नातक इन पदों के लिए शीघ्र आवेदन करें क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2017, 10 जनवरी, 2017 और 26 जनवरी, 2017 है.
उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षकों के ये 25800+ पद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों/ परिषदीय विद्यालयों और उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद ने राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत राजकीय हाई स्कूल और अन्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी) के लिए हैं. इस लिये एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक और शिक्षण जगत से जुड़ने की चाहत रखने वाले सभी स्नातक/ शिक्षण स्नातक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार सहायक शिक्षक के इन 25800+ पदों के लिए यथाशीघ्र आवेदन करें ताकि उनके हाथों से यह सुनहरा अवसर चूक न जाये.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के 12460 पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी, 2017 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है और जहाँ तक शैक्षिक योग्यता का सम्बन्ध है. उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री/ बीटीसी/ डी एड/ बीएलडी की डिग्री प्राप्त की हो. उत्तर प्रदेश सरकार/ भारत सरकार द्वारा कक्षा 1 – 5 हेतु आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की हो.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् ने सहायक शिक्षकों के 12460 पदों हेतु निकाली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में सहायक शिक्षक (उर्दू भाषा) के 4000 पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी, 2017 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है और स्नातक की डिग्री/ बीटीसी की डिग्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार/ भारत सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करना न्यूनतम शैक्षिक योग्यता है.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् ने सहायक शिक्षक (उर्दू भाषा) के 4000 पदों हेतु निकाली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद ने राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत राजकीय हाई स्कूल और अन्य रजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी) ग्रेड के पुरुष और महिला उम्मीदवारों से कुल 9342 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.upseat.in पर 26 जनवरी, 2017 को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. इन पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और शैक्षिक योग्यता स्नातक की डिग्री/ बीएड है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग, इलाहाबाद में 9342 सहायक शिक्षकों के लिए निकली वेकेंसी
उम्मीदवार उक्त सभी पदों के लिए अधिसूचना में दी गई अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शिक्षण के क्षेत्र से जुड़ने वाले उम्मीदवारों को यह मौका गवाना नहीं चाहिए और जितनी जल्दी हो सके इन पदों के लिए आवेदन कर देना चाहिये. हमारी शुभ कामनायें आपके साथ हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation