अच्छे और रौबदार करियर सिर्फ पुरुषों के लिए सीमित नहीं है और न ही इन क्षेत्रों में विभिन्न पदों के लिए मेल कैंडीडेट्स ही उपयुक्त होते हैं. बल्कि करियर को लेकर महिलाओं में बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के बीच रौबदार सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाली महिलाओं की भी तादाद बढ़ी है. यही कारण है कि सीबीआई, सीआइडी, रॉ, इंटेलीजेंस, आदि सरकारी विभागों में महिला उम्मीदवारों की संख्या पिछले डेढ़ दशकों में तेजी से बढ़ी है. विशेषतौर पर सीआइडी को लेकर महिलाओं में रूचि बढ़ी है.
सीआइडी में महिला उम्मीदवारों की इंट्री के गाइंडेंस के लिए आइये हम आपको सभी बेसिक जानकारियां देते हैं जो कि कैसे पाएं सीआइडी में सरकारी नौकरी के लिए सभी उम्मीदवारों को जानना जरूरी है.
क्या है सीआइडी?
सीआइडी या क्राइम इन्वेस्टीगेन डिपार्टमेंट विभिन्न राज्यों में पुलिस विभागों की अपराध जांच शाखा होती है. सीआइडी की गठन ब्रिटिश शासन के दौरान 1906 में किया गया था. अलग-अलग राज्यों में सीआइडी की कई ब्रांचेस होती हैं - सीबी सीआइडी, एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग एण्ड मिसिंग पर्सन शेल, एंटी-नारकोटिक्स शेल, फिंगर प्रिंट ब्यूरो, सीआइडी और एंटी-टेररिज्म विंग. किसी भी राज्य में सीआइडी का नेतृत्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) द्वारा किया जाता है और इनकी सहयता के लिए इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का पद होता है.
सीआइडी में कौन-कौन से होते हैं पद?
- एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी)
- इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस
- डीआइजी
- एसपी
- डीएसपी
- इंस्पेक्टर
- सुप्रींटेंडेंट
- सब-इंस्पेक्टर
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
- कॉन्सटेबल
कैस होती है सीआइडी में इंट्री और क्या है योग्यता मानदंड?
सीआइडी में सभी पदों के लिए कुछ बेसिक पर्सनॉलिटी जरूरी होती है, जैसे – घटनाओं की बारीकी से जांच, अच्छी मेमोरी, निर्णय क्षमता और अकेले काम कर पाने की काबिलियत.
सीआइडी में अलग-अलग पदों के लिए इंट्री के आप्शंस और आवश्यक योग्यता मानदंड भी अलग-अलग होते हैं. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कॉन्टेबल पद के लिए इंट्री के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है. जबकि ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
सीआइडी में सभी पदों पर इंट्री के लिए क्रिमिनोलॉजी में कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है. क्रिमिनोलॉजी से संबंधित कोर्सेस कई यूनिवर्सिटीज में कराया जाता है. लॉ ग्रेजुएट्स के लिए क्रिमिनोलॉजी में एक विशेष कोर्स भी कराया जाता है.
सीआइडी में इंट्री के लिए दो ऑप्शंस होते हैं. पहला है संबंधित राज्य के पुलिस विभाग से प्रमोशन पाकर, जिसमें पहले उम्मीदवारों को राज्य पुलिस में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके नियुक्ति पानी होती है, जहां पर न्यूनतम दो वर्ष की सर्विस के बाद ये लोग सीआइडी में ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं. ट्रांसफर के बाद इन उम्मीदवारों को ट्रेनी कॉन्सटेबल के रूप में कार्य करना होता है जिसके बाद इन्हें कॉन्सटेबल का पद दिया जाता है.
सीआइडी में इंट्री का दूसरा ऑप्शन है – एसएससी सीजीएल परीक्षा. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) विभिन्न विभागों में रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए हर वर्ष कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन करता है. सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है. इस परीक्षा में लिखित परीक्षा (टीयर I और टीयर II) और इंटरव्यू चरणों को क्वालीफाई करना होता है. एसएससी सीजीएल परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, क्वांटिट्यूड एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज और कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित प्रश्न होते हैं.
सीआइडी में इंट्री के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation