अगर आप बैंक में नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं तो तैयार हो जाइये क्योंकि देश के विभिन्न बैंकों ने बेशुमार रिक्तियों का घोषणा किया है. जी हाँ, देश के कई अग्रणी बैंकों ने प्रोबेशनरी ऑफिसर, बैंक क्लर्क,मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, जेएमजी स्केल I सहित अटेंडेंट आदि के पदों के लिए भी अधिसूचना जारी किया है.
सरकारी नौकरी के अंतर्गत बैंक में अपना करियर तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह ऐसा अवसर है जिसके लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे. देश की सबसे बड़ी बैंक एस बी आई ने 2313 (प्रोबेशनरी ऑफिसर) पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है और देश के अग्रणी बैंक में इतना बड़े पैमाने पर अधिकारी पदों के निकलना आपके लिए सबसे सुनहरा मौका है.
वही देश की केंद्रीय बैंक आर बी आई ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी घोषित किया है. इन रिक्तियों में सिर्फ अधिकारी के लिए ही नहीं बल्कि क्लर्क और अटेंडेंट के साथ स्वीपर के पदों के लिए भी वेकेंसी मौजूद है.
जहाँ तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है, इन रिक्तियों के लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएट और अन्य टेक्निकल डिग्री वाले उम्मीदार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए यह आवश्यक है की अभ्यर्थी पहले इन अधिसूचनाओं को विस्तार से पढ़ें और फिर इनके लिए आवेदन के स्वरुप को समझ कर अप्लाई करें.
आवेदन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप पहले वेकेंसी की विस्तृत अधिसूचना को पढ़कर आश्वस्त हो लें फिर आवेदन करें.
इन रिक्तियों के लिए आप शीघ्र ही आवेदन करें इसके पहले कि आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए और यह सुनहरा अवसर आपके हाथ से निकल जाए.
विभिन्न बैंकों में निकली वेकेंसी की जानकारी के लिए आप निम्न लिंक की मदद ले सकते हैं-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में प्रबंधक और सहायक प्रबंधक के 19 पदों के लिए करें आवेदन
देना बैंक - सहायक महाप्रबंधक और मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पदों के लिए करें आवेदन
फ़ेडरल बैंक - PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की वेकेंसी, 28 फरवरी तक करें आवेदन
केनरा बैंक - ऑफिसर पदों के लिए आवेदन, अंतिम तिथि 10 मार्च
केनरा बैंक - खिलाड़ी कैडर के जेएमजी स्केल I हेतु क्लेरिकल कैडर/ ऑफिसर कैडर के 20 पद
केनरा बैंक - एसआरओ, सीआईओ एवं सीटीओ पदों के लिए करें आवेदन
केनरा बैंक - एसआरओ, सीआईओ एवं सीटीओ पदों के लिए करें आवेदन
सिंडिकेट बैंक - 25 टेम्पररी अटेंडर पदों के लिए वेकेंसी, मैट्रिक पास करें आवेदन
सिंडिकेट बैंक - टेम्पररी पार्ट टाइम स्वीपर पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
विजया बैंक - मैनेजर पदों की वेकेंसी, 10 मार्च तक करें आवेदन
राजकोट नागरिक सहकारी बैंक - मैनेजर्स के पद, 24 फरवरी तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation