शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, छिंदवाड़ा ने मेडिकल ऑफिसर, नर्स, लैब अटेंडेंट, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, थैरापिस्ट एंव विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 04 अक्टूबर 2018, सायं 05:30 बजे तक स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
क्रमांक-137/स्था./विज्ञप्ति/2018 छिंदवाड़ा, दिनांक- 20 सितम्बर 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 04 अक्टूबर 2018, सायं 05:30 बजे तक
पद रिक्ति विवरण:
पदों की संख्या व नाम
पदों की संख्या- 236 पद
पद नाम-
मेडिकल ऑफिसर (फीमेल)- 02 पद
मेडिकल ऑफिसर (इमरजेंसी)- 12 पद
नर्सिंग सिस्टर- 33
स्टाफ नर्स- 64
स्पीच थेरेपिस्ट- 01 पद
फिजियोथेरेपिस्ट- 01 पद
रेडियोग्राफर टेक्निशियन- 07 पद
डेंटल टेक्निशियन- 02 पद
डार्क रूम असिस्टेंट- 04 पद
टीवी & चेस्ट डिजीज हेल्थ विजिटर- 02 पद
लैब अटेंडेंट- 20 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड- I- 02 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड- II- 12 पद
ड्रेसर ग्रेड- I- 10 पद
ईसीजी टेक्नीशियन- 02 पद
ऑक्यूपेशनल टेक्नीशियन- 02 पद
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट- 04 पद
टेक्नीशियन असिस्टेंट- 26 पद
टेक्नीशियन- 28 पद
क्लिनिकल साईकोलोजिस्ट- 01 पद
रिफ्रैक्शनिस्ट- 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यताएं-
मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस + एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/ महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
नर्सिंग सिस्टयर- 5 साल के अनुभव के साथ एमएससी नर्सिंग / बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बीएससी. महाकौशल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग काउंसिल के तहत पंजीकरण.
रेडियोग्राफिक टेक्नीिशियन- कक्षा 12वीं उत्तीगर्ण फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ मान्य ता प्राप्त् संस्थाथ से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोनमा, मध्य1प्रदेश चिकित्सीतय परिषद में रजिस्ट्रेसशन होना आवश्यीक है. 500 या उससे अधिक बीएड के हॉस्पिटल में कार्य का अनुभव.
टेकनिशियन असिस्टेंिट- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीेर्ण.
डेंटल टेक्निशियन- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ कक्षा 12वीं उत्ती र्ण + सम्बंधित विषय में देग्रे/ डिप्लोमा सर्टिफिकेट.
डार्क रूम असिस्टेंट- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीतर्ण.
फार्मासिस्ट ग्रेड- II- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीीर्ण + फार्मेसी में डिप्लोमा + मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के तहत पंजीकृत
लैब असिस्टें ट- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ कक्षा 12वीं उत्ती्र्ण
टेक्नििशियन- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ कक्षा 12वीं उत्ती्र्ण संबंधित विषय में मान्य ता प्राप्तप संस्थाि से डिग्री या डिप्लोजमा, मध्यरप्रदेश चिकित्सी्य परिषद में रजिस्ट्रे शन होना आवश्येक है.
अन्य पदों के लिए सम्बन्धित विषय विशेषता के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीपर्ण.
अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा:
18 to 62 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट)
अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
वेतनमान-
नर्सिंग सिस्ट र- रु. 9300-39100+5400 प्रति माह
स्टॉिफ नर्स- रु.5200-20200+2800 प्रति माह
अन्य पदों के वेतनमान के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक http://www.medicaleducation.mp.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार शासकीय स्व शासी चिकित्सा महाविद्यालय छिंदवाडा के एनाटामी विभाग, सेनीटारियम के पास 04 अक्टूबर 2018 को 5-30 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन पत्र पर आवेदित पद का नाम और आरक्षित या अनारक्षित श्रेणी का उल्लेिख करते हुए निर्धारित समय सीमा में ही आवेदन भेज सकते हैं.
उम्मीदवार आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से Government Medical College Chhindwara में चिकित्सकीय संवर्ग हेतु आवेदन एवं विषय तथा आवेदित पद का नाम का उल्लेख अनिवार्य रूप से करें.
चयन प्रक्रिया :
इन पदों पर चयन हेतु आवश्यकतानुसार लिखित एवं मौखिक परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. जिससे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारो का चयन किया जाएगा.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation